रहस्य और थ्रिल से भरी है ‘अभय’, कुणाल खेमू का वेब में डेब्यू

रोहित शेट्टी की सफल फ्रेंचाइजी ‘गोलमाल’ में नजर आ रहे अभिनेता कुणाल खेमू रिश्ते में सैफ अली खान के बहनोई हैं। यदा कदा फिल्मों में नजर आने वाले कुणाल खेमू ने अपने साले की देखा देखी अब वेब फिल्मों की दुनिया में कदम रखा है। उनकी पहली वेब फिल्म ‘अभय’ का प्रदर्शन 7 फरवरी को होने जा रहा है। इस फिल्म में वे एक पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आएंगे। बॉलीवुड के बहुत से सितारे इन दिनों डिजिटल प्लेटफार्म पर बन रही फिल्मों में काम कर रहे हैं। डिजिटल प्लेटफार्म धीरे-धीरे बड़े उद्योग का रूप लेता जा रहा है। इन फिल्मों में काम करने वाले सितारों को दर्शकोंं ने खासा पसन्द भी किया है। कुणाल खेमू की फिल्म ‘अभय’ का निर्माण जी-5 ने किया है। कुछ घंटे पहले इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। ट्रेलर में कुणाल खेमू पुलिस वाले की भूमिका में हैं जो केस की तह तक जाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं

ट्रेलर 1 मिनट 25 सैकण्ड का है जिसमें दिखाया गया है कि कुणाल खेमू को एक विशेष केस की जिम्मेदारी दी जाती है, जिसके लिए कहा जाता है कि कुछ भी कैसे इस केस को सॉल्व करो। यह केस बच्चों के अपहरण और मर्डर का है। दिखाए गए ट्रेलर के संवाद दमदार नजर आ रहे हैं जो इस बात का संकेत दे रहे हैं कि इस सीरीज में ऐसे कई संवाद होंगे जिन पर दर्शकों को तालियां बजाते देखा जा सकता है।

‘अभय’ के बारे में कहा जा रहा है कि यह सच्ची घटनाओं पर आधारित सीरीज होगी। इस सीरीज में ऐसे ही केसों को दिखाया जाएगा जिनको हल करने में पुलिस विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी होगी। अब देखने वाली बात यह है कि 7 फरवरी को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म को दर्शकों का कितना रेस्पांस मिलता है।