2 News : सुष्मिता ने अब खोला एक्टिंग से लंबे ब्रेक का राज, कंगना ने फिर दिए लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत

पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (47) हमेशा किसी न किसी कारण से लाइमलाइट में रहती हैं। फैंस को उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ में भी दिलचस्पी रहती है। सुष्मिता के खाते में कई सफलताएं हैं। फिलहाल सुष्मिता उनकी वेब सीरीज ‘आर्या 3’ को लेकर चर्चाओं में है। यह आज शुक्रवार (3 नवंबर) को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। बता दें कि इसके शुरुआती दोनों पार्ट दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे।

सुष्मिता ने करीब 5 साल के लंबे ब्रेक के बाद ‘आर्या’ सीरीज से मनोरंजन जगत में वापसी की थी। अब सुष्मिता ने यह खुलासा किया है कि उन्होंने इतने समय तक एक्टिंग की दुनिया से दूरी क्यों बना ली थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता इस मुद्दे पर बात की। सुष्मिता ने कहा कि मैंने फिल्में छोड़ने का कारण ये बताया कि मैं एक्टिंग करते-करते थक गई थीं।

मुझे बस इतना ही करना था। एक अच्छे गाने के अलावा मैं और कुछ बेहतर की तलाश कर रही थीं। जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही थी, मैं इससे खुश नहीं थीं। मैं चाहती थीं कि मैं जो करूं वो मुझे सिखाए, ‘आर्या’ ने मेरे लिए वही किया, बस सीखने की भूख थी।

मैं 21 दिनों तक हर दिन देर रात घर वापस जाऊंगी और मुझे ये अच्छा लगा। अच्छा लगा कि मैं आखिरकार सीख रही हूं कि अपना काम कैसे करना है। उल्लेखनीय है कि सुष्मिता 25 साल से भी ज्यादा के करिअर में बीवी नं.1, मैं हूं ना, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, मैंने प्यार क्यों किया सहित कई लोकप्रिय फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

द्वारकाधीश की शरण में पहुंचीं कंगना रनौत, पोस्ट की फोटो और वीडियो

एक्ट्रेस कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘तेजस’ पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई थी। इस बीच, कंगना ने संकेत दिया है कि वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में दावेदारी पेश कर सकती हैं। दरअसल कंगना हाल ही में गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर पहुंचीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर प्रभु श्री कृष्ण की कृपा रही तो वह चुनाव में जरूर उतरेंगी।

माना जा रहा है कि भाजपा उन्हें उम्मीदवार बना सकती है। कंगना इससे पहले भी कई मौकों पर चुनाव लड़ने का संकेत दे चुकी हैं। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर द्वारकाधीश मंदिर से फोटो और वीडियो भी पोस्ट किए हैं। उन्होंने लिखा, “कुछ दिनों से मन बहुत परेशान था, श्रीकृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारका में आते ही यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा जैसे मेरी सारी चिंताएं दूर हो गईं और मेरे चरणों में गिर गईं।

मेरा मन स्थिर हो गया और मुझे असीम आनंद की अनुभूति हुई। हे द्वारकापति, अपना आशीर्वाद इसी प्रकार बनाए रखना. हरे कृष्ण।” उल्लेखनीय है कि कंगना की ‘तेजस’ भी उनकी पिछली कई फिल्मों की तरह फ्लॉप हो गई है। कंगना की पिछली फिल्म 'चंद्रमुखी 2' थी। कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ है, जिससे उन्हें काफी उम्मीदें हैं। इसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी।