रोहमन से ब्रेकअप के बाद सुष्मिता ने 2021 को बताया ऐसा, प्रोड्यूसर विजय गलानी का लंदन में निधन

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल की राहें जुदा हो गई हैं। उनका ब्रेकअप हो गया है। सुष्मिता ने एक सोशल मीडिया पोस्ट से इसकी पुष्टि की थी। हालांकि अभी तक इसकी वजह सामने नहीं आई है। सुष्मिता और रोहमन पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे और उन्हें कई बार एक साथ स्पॉट किया गया। उनकी पहली मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। अब सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने अपनी फोटो के साथ एक लंबा नोट लिखा है। उन्होंने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी है। सुष्मिता ने लिखा, “लड़कियों को तारीफ पसंद होती है...मेरी टाइमलाइन ऐसे शानदार लोगों से भरी हुई हैं... मेरे जीवन का हिस्सा बनने और मेरी जर्नी पर भरोसा करने के लिए उन सभी अच्छे लोगों का धन्यवाद... 2021 दिलचस्प उतार-चढ़ाव के साथ एक अच्छा साल रहा है।

इस साल के आखिर में मैं खुद को कृतज्ञता की गहरी भावनाओं के साथ काफी नया महसूस कर रही हूं। वो सारी अच्छाइयां जिन्होंने मेरे जीवन को छुआ। आप मेरी जिंदगी का बड़ा हिस्सा हैं....मैं आप सभी से बहुत प्यार करती हूं। एक अविश्वसनीय 2022 की प्रतीक्षा करें...सकारात्मक रहें...आशावादी और खुश रहें!!! इससे पहले बुधवार को सुष्मिता ने लिखा था, “हमने दोस्त के रूप में शुरुआत की, हम दोस्त बने रहे!! रिश्ता बहुत पुराना हो गया था...प्यार बाकी है। अब और ज्यादा कयास नहीं, जियो और जीने दो, सुनहरी यादें। कृतज्ञता, प्यार, दोस्ती, लव यू दोस्तों!!!


विजय ने सलमान की वीर सहित कई फिल्में की थीं प्रोड्यूस

बॉलीवुड जगत से एक दुखभरी खबर सामने आई है। जाने-माने फिल्ममेकर विजय गलानी का बुधवार की रात लंदन (इंग्लैंड) में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि विजय ब्लड कैंसर के इलाज के सिलसिले में पिछले कुछ महीनों से लंदन में थे और वहीं के एक अस्पताल में ट्रीटमेंट ले रहे थे। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार विजय के करीबी दोस्त रजत रवैल ने प्रोड्यूसर विजय के निधन की पुष्टि की है। रजत ने कहा कि विजय का निधन अचानक हुए ऑर्गन फेलियर के कारण हुआ है। हॉस्पिटल में इलाज कराने के बाद विजय को छुट्टी मिल गई थी और वे घर आ गए थे।

विजय ने सलमान खान, अक्षय कुमार, बॉबी देओल और गोविंदा जैसे अभिनेताओं के साथ ‘वीर’, 'अजनबी’, 'अचानक, 'द पावर’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया था। वीर फिल्म की रिलीज के काफी समय बाद विजय ने सलमान पर 250 करोड़ का मानहानि केस दर्ज किया था। विजय ने सलमान पर आरोप लगाया था कि एक्टर ने उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की है।