रैना के फैन ने ऐसे मांगा ऑटोग्राफ

गुजरात लायन्स के कप्तान सुरेश रैना का एक फैन उनसे मिलने के लिए फील्ड पर पहुंच गया। सिक्युरिटी अरेंजमेंट्स को चकमा देते हुए ये फैन सीधे रैना के पास पहुंचा और ऑटोग्राफ मांगने लगा। जब ये इंसीडेंट हुआ तब रैना फील्डिंग कर रहे थे। घटना के बाद मैच कुछ देर के लिए रुका रहा। इस दौरान उस फैन ने रैना से हाथ मिलाया और घुटनों के बल बैठकर उनसे ऑटोग्राफ मांगने लगा। सुरेश रैना का ये फैन उन्हीं की तरह ओरेंज कलर की टीशर्ट पहने हुए था, जिस पर पीछे रैना भी लिखा हुआ था।

जब ये फैन ऑटोग्राफ मांग रहा था, तब अंपायर ने आकर उसे बाहर जाने के लिए कहा। लेकिन जब वो नहीं माना तो फिर रैना उसे मैदान से बाहर ले गए। इस दौरान रैना के पास खड़े रवींद्र जडेजा हंस रहे थे।