‘इश्कबाज’ फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना शनिवार (2 मार्च) को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ विवाह बंधन में बंध गईं। कपल ने राजस्थान में पिंकसिटी के रूप में मशहूर राजधानी जयपुर में शादी की। सुरभि के ब्राइडल लुक से लेकर एंट्री तक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। पैपराजी पेज से लेकर सुरभि के फैन पेज वीडियो व तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
सुरभि ने विवाह स्थल पर पिंक बेबी ब्लू कलर के लंबे घूंघट के साथ सिल्वर लहंगा पहने एंट्री ली। उनके लहंगे पर काफी हैवी वर्क किया गया था। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने नेकलेस और मांग टीके के साथ बालों को खुला रखते हुए अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट किया। इस दौरान सुरभि बेहद खूबसूरत लग रही थीं। करण सिल्वर कलर की शेरवानी और गोल्डन पगड़ी में जंच रहे थे। बता दें कि सुरभि ने जयपुर के पास स्थित चौमूं पैलेस होटल में करण के साथ सात फेरे लिए। कपल ने शादी के लिए 300 साल पुरानी हेरिटेज प्रॉपर्टी को चुना, जो जयपुर से 30 किलोमीटर दूर है।
शादी में रिश्तेदारों के साथ दोस्त और कई टीवी सेलेब्स नजर आए। सुरभि की खास दोस्त और को-स्टार रह चुकीं मानसी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुरभि का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ब्राइडल एंट्री लेते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरभि 'मुझे प्यार हुआ था' गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद करण, सुरभि को लेने के लिए आते हैं।
पिछले साल गोवा में हुआ था रोका, कई सालों से रिलेशनशिप में थे सुरभि-करणइसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक और वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें सुरभि और करण हाथ पकड़कर फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों के चेहरों पर खुशी साफ देखने को मिल सकती है। इससे पहले शनिवार को हमें सुरभि की चूड़ा रस्म की खुशनुमा फोटो भी देखने को मिलीं। इस इवेंट के लिए सुरभि ने पारंपरिक गहनों के साथ एक शैंपेन सुनहरे रंग का सीक्विन वाला लहंगा पहना था।
सटल मेकअप और मिडिल-पार्टेड बन हेयरस्टाइल ने उनके लुक को पूरा किया। इस दौरान वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं और अपने परिवार से घिरी हुई थीं। सुरभि की शादी की हर रस्म की फोटो और वीडियो भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुए। शादी का जश्न 1 मार्च को एक सूफी नाइट के साथ शुरू हुआ था। सुरभि और करण का रोका समारोह पिछले साल सितंबर में गोवा में हुआ था। वे करीब 14 साल से रिलेशनशिप में हैं। सुरभि ने कभी भी अपने रिश्ते को किसी के सामने रिवील नहीं किया। शादी से कुछ महीने पहले ही सुरभि ने करण से दुनिया को मिलवाया।