‘दरबार’ की शूटिंग में स्टूडेंट्स ने किया पथराव, लोकेशन बदलने में लगे निर्देशक

रजनीकांत इन दिनों करिअर में पहली बार निर्देशक ए.आर. मुरुगादास के साथ ‘दरबार’ नामक फिल्म में काम कर रहे हैं, जिनमें उनके साथ नयनतारा नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुम्बई के एक कॉलेज में चल रही है जहाँ पर विद्यार्थियों के व्यवधान के चलते इस फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। इससे नाराज होकर मुरुगादास अपनी फिल्म के लिए दूसरी लोकेशन को ढूंढऩे का प्रयास कर रहे हैं।

प्राप्त समाचारों के अनुसार शूटिंग सेट पर उस वक्त हंगामा मच गया जब वहां मौजूद गुस्साए स्टूडेंट्स ने पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि मुंबई के एक कॉलेज में फिल्म के एक हिस्से को शूट किया जाना था। ‘दरबार’ के निर्देशक ए.आर. मुरुगादास, रजनीकांत और नयनतारा शूट के लिए वहां पहुंचे थे पर शूट पूरा ना हो सका। दरअसल, फिल्म के क्रू मेम्बर्स ने शूटिंग लोकेशन के आसपास फोटो खींचने और कुछ भी शूट करने से रोकने के लिए पूरा एरिया ब्लॉक कर दिया था। दरबार की क्रू टीम के बर्ताव से गुस्साए स्टुडेंट्स ने कॉलेज की छत पर जाकर पथराव शुरू कर दिया। इस वजह से शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा।

इस घटना के बाद निर्देशक ए.आर.मुरुगदास ने कॉलेज प्रशासन से मामले की शिकायत की है। कहा यह भी जा रहा है कि स्टूडेंट्स के बर्ताव से निर्देशक काफी नाराज है और वे लोकेशन बदलने का भी विचार कर रहे हैं।