‘पेट्टा’ के टीजर को मिली जबरदस्त सफलता, यू-ट्यूब पर 30 लाख ने देखा

रजनीकांत की हालिया प्रदर्शित निर्देशक शंकर की फिल्म 2.0 की सफलता के चर्चे अभी समाप्त भी नहीं हुए हैं कि उनकी अगली फिल्म ‘पेट्टा (Petta)’ ने अभी से स्वयं को प्रचारित करना शुरू कर दिया है। रजनीकांत के जन्म दिन 12 दिसम्बर के मौके पर कल देर रात को ‘पेट्टा’ के निर्माताओं की ओर से इसका टीजर जारी किया गया था। इस टीजर को समाचार लिखे जाने तक यू-ट्यूब पर 30 लाख 15 हजार 18 बार देखा जा चुका था और यह क्रम लगातार बढ़ता ही जा रहा था। ‘पेट्टा’ के टीजर की सफलता इस बात का संकेत है उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है। हालांकि उनकी पिछली प्रदर्शित फिल्मों लिंगा, कबाली और काला कारिकरण को वो सफलता प्राप्त नहीं हो पायी जिसकी उम्मीदें रजनीकांत के प्रशंसकों और बॉक्स ऑफिस को थी। फिर भी ‘पेट्टा’ की सफलता की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि इस फिल्म में अकेले रजनीकांत ही नहीं हैं बल्कि उनके साथ दक्षिण के एक और सुपर सितारे विजय सतपुथी हैं जिनकी पिछली फिल्म ‘सरकार’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान बरपाया था।

रजनीकांत अपनी फिल्म ‘पेट्टा’ में एक बार फिर गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में उनका नया लुक देखने के बाद आप भी थलाइवा की स्टाइल के फैन बन जाएंगे। फिल्म में रजनीकांत अपनी पुरानी फिल्मों वाले लुक में दिख रहे हैं। फैन्स को खास तौर पर रजनी का बैक साइड वाला शॉट बेहद पसंद आ रहा है। साथ ही टीजर में उन्होंने अपने चश्मा पहनने के फेमस स्टंट को भी दिखाया है वहीं एक जगह रजनीकांत लोगों की भीड़ को कंट्रोल करते नजर भी आते हैं। इस दौरान रजनीकांत का टशन जबरदस्त छलकता है। एक तरफ लंबे बाल व दाढ़ी का लुक तो एक और लुक में लंबी मूछों के साथ रजनीकांत जबरदस्त अंदाज में दिखाई दिए। ‘पेट्टा’ फिल्म के टीजर में कोई भी संवाद नहीं है, लेकिन रजनीकांत का अनोखा अंदाज देखने के बाद आप इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हो जाएंगे। इस फिल्म को कार्तिक सुब्बाराज ने निर्देशित किया है। ‘पेट्टा’ का अर्थ ‘इलाका’ है। भारतीय सिनेमा में ठीक वैसा ही जैसा रजनीकांत का अपना इलाका है जिसमें घुसपैठ मुश्किल होती है। फिल्म में रजनीकांत जमकर एक्शन करेंगे लेकिन उनका एक रोमांटिक अंदाज भी होगा।

आज 68 साल के हो गए रजनीकांत इस फिल्म में किसी नौजवान की तरह प्यार मोहब्बत भी दिखायेंगे । उनके साथ फिल्म की हीरोइन सिमरन भी हैं। फिल्म अगले साल 14 जनवरी को पोंगल के मौके पर प्रदर्शित होगी। यह रजनीकांत की 165वीं फिल्म है इसलिए पहले उनके प्रशंसकों ने इस फिल्म को ‘थलैवर 165’ का नाम दिया था। इस फिल्म में उनका रोल स्कूल के वार्डन का है। फिल्म में उनके और सिमरन के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विजय सेतुपति और तृषा कृष्णन भी हैं। यह तमिल में नवाज का डेब्यू है। फिल्म की शूटिंग देहरादून और दार्जिलिंग में हो चुकी है।