सनी देओल 4 दशक से भी ज्यादा समय से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। फिल्म बेताब से रोमांटिक हीरो के रूप में बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उन्होंने हर तरह की भूमिका को अंजाम दिया। हालांकि फैंस के दिलो-दिमाग में उनकी एक्शन इमेज बसी हुई है। सनी की पिछले साल आई फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी और लोगों को इसमें अपने चहेते एक्टर के तेवर देखकर मजे आ गए। यूं तो सनी अब तक कई फिल्में कर चुके हैं, लेकिन फिलहाल हम आपको उनकी सुपरहिट मूवी चालबाज से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं।
फिल्म में दिग्गज दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी, साउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत, शक्ति कपूर और अनुपम खेर के भी अहम रोल थे। फिल्म के डायरेक्टर पंकज पाराशर ने इससे जुड़ा एक खास किस्सा शेयर किया है। पंकज ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘चालबाज’ के लोकप्रिय गाने 'ना जाने कहां से आई है' को शूट करने के लिए हमारे पास केवल 3 दिन थे क्योंकि हड़ताल चल रही थी। श्रीदेवी चाहती थीं कि वह गाने के लिए यूनिक विजुअल लेकर आएं। ऐसे में कोरियोग्राफर सरोज खान को कुछ शानदार करने की जरूरत थी।
सरोजजी ने मुझे फोन किया और कहा, ‘मैडम तो खुश हैं, लेकिन अब मुझे यूनिक स्टेप लाने होंगे।’ मैंने कहा, ‘हम सनी को नचाएंगे।’ तो, हमने शूटिंग शुरू कर दी। हम सभी मौके पर ही आइडिया लेकर आ रहे थे। फिर सनी के डांस करने का टाइम आ गया। उन्होंने सीढ़ी की ओर देखा और कहा कि मैं अभी बाथरूम से आता हूं। वे वापस ही नहीं आए। दो घंटे तक उनका कहीं पता नहीं चला। सिद्धार्थ ने पंकज से पूछा कि क्या सनी स्टेप्स करने से डरते थे, तो उन्होंने कहा, 'जाहिर है।'
इस बीच, श्रीदेवी पूछती रहीं, 'किधर है हीरो?' फिर सनी वापस आए और ऐसा किया। मुझे आज तक नहीं पता कि वे कहां गए थे। दो घंटे तक उनका कहीं पता नहीं चला। हम सब इंतजार करते रहे, लेकिन उन्होंने ऐसा किया। और पूरी यूनिट ने तालियां बजाईं। इसके बाद श्रीदेवी ने कहा था कि आपने एक क्लासिक शूट किया है। मुझे अभी भी उनके शब्द याद हैं।
पंकज पाराशर ने मनोज बाजपेयी को मुंबई लाने में निभाया खास रोलपंकज पाराशर ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने मनोज बाजपेयी को मुंबई लाने में भूमिका निभाई और उन्हें एक उच्च-भुगतान वाला काम दिलाया ताकि वे अपना खर्च चला सकें। पंकज ने कहा कि मनोज पहले ही शेखर कपूर की ‘बैंडिट क्वीन’ में काम कर चुके थे, लेकिन उन्हें अभिनय के और प्रस्ताव नहीं मिले।
निर्देशक अनुभव सिन्हा ने मुझसे मनोज की सिफारिश की थी। अनुभव ने मनोज को नसीरुद्धीन शाह के स्तर का अभिनेता बताया। इसके बाद मैं तैयार हो गया और अनुभव से कहा कि मनोज को बुला लें। मगर मनोज के पास दिल्ली से मुंबई तक फ्लाइट से आने तक के पैसे नहीं थे। उनसे कहा गया कि किसी से उधार ले लें और किसी तरह मुंबई आ जाएं। मनोज जब मुंबई आ गए तो अनुभव उन्हें लेने एयरपोर्ट गए।
जैसे ही उन्होंने मनोज को देखा तो कहा कि हमें तुम्हें ब्यूटी पार्लर लेकर जाना पड़ेगा। इसके बाद अनुभव सबसे पहले मनोज को सैलून लेकर गए। बाल शैंपू कराए, फेशियल कराया और फिर वो मेरे घर लेकर आए। जैसे ही मैंने मनोज को देखा तो तुरंत पूछा कि ये किस एंगल से नसीर जैसे लगते हैं? इसके बाद सोमवार से काम करने को कहा गया। पंकज ने मनोज के साथ फिल्म ‘इंतकाम : द परफेक्ट गेम’ में काम किया।