आमिर खान (59) को बॉलीवुड का ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ माना जाता है। वे अपनी फिल्म से जुड़ी हर भूमिका को पूरी शिद्दत से अंजाम देते हैं। आमिर को बॉलीवुड में तीन दशक से भी ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन फैंस के दिलों में उनके लिए आज भी प्यार कम नहीं हुआ। आमिर ने हाल ही में जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए अपनी सबसे बुरी आदत के बारे में बताया। आमिर ने बताया कि उनकी लाइफ में एक ऐसा वक्त भी आ गया था कि वो पूरी रात बैठकर बस दारू पीते रहते थे।
आमिर ने कहा कि मैं अब शराब पीना छोड़ चुका हूं लेकिन अभी भी सिगरेट पीता हूं। लेकिन एक वक्त ऐसा आ गया था कि मैं रातभर बैठकर शराब पीता था। ये कुछ लोगों की हैबिट होती है और मेरी भी थी। लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि जो मैं कर रहा हूं वो ठीक नहीं है। लेकिन अपने आपको रोक नहीं पा रहा था। इस चैट में आमिर के साथ नाना पाटेकर भी मौजूद थे, जिनकी हाल ही ‘वनवास’ फिल्म रिलीज हुई है।
तभी आमिर ने कहा कि उनकी और सबसे बुरी आदत है अनुशासित नहीं होना। इस पर नाना ने टोका कि फिल्मों की शूटिंग को लेकर नहीं। तब आमिर ने कहा कि मैं फिल्मों की शूटिंग में हमेशा वक्त पर पहुंचता हूं। तो मैं फिल्मों और काम को लेकर बिल्कुल अनुशासित हूं लेकिन लाइफ में कुछ चीजों को लेकर इनडिसिप्लिन हूं।
फैंस से जुड़ने के लिए शोऑफ मैटर नहीं करता : आमिर खानआमिर का कद 5 फुट 5 इंच है और यह एवरेज बॉलीवुड 'हीरो' से कम है। इसी वजह से आमिर करिअर की शुरुआत में परेशान थे। बातचीत में आमिर से पूछा गया कि क्या उन्हें कोई इंफीरियरिटी कॉम्प्लेक्स है। इस पर आमिर ने कहा कि 'हां, हाइट को लेकर है। मैं ये फील करता था कि क्या होगा अगर लोग मेरी हाइट की वजह से मुझे स्वीकार नहीं करेंगे तो।
ये मेरा डर था लेकिन फिर बाद में ये सब बिल्कुल भी मैटर नहीं करता है। लेकिन उस समय एक तरह की इंसिक्योरिटी घर कर जाती है। जैसे-जैसे मैं अपने करिअर में आगे बढ़ा तो मुझे एहसास हुआ कि फैंस से जुड़ने के लिए शोऑफ मैटर नहीं करता। शुरुआत में जिन चीजों को लेकर हम टेंशन में रहते हैं, बाद में हमें एहसास होता है कि ये चीजें बिल्कुल भी मायने नहीं रखतीं।
जरूरी ये है कि आप कितनी ईमानदारी से काम कर रहे हैं और आपका काम लोगों को कैसे प्रभावित कर सकता है। और उसके बाद सब कुछ बेकार है। आमिर की पिछली फिल्म अगस्त 2022 में रिलीज हुई 'लाल सिंह चड्ढा' थी। फिल्म से आमिर को काफी उम्मीदें थीं लेकिन यह फ्लॉप रही। अब वे ‘सितारे जमीन पर’ मूवी में बिजी हैं।