देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर कई दिनों से खबरें चल रही हैं। यह फिल्म सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। यूजर्स इसको लेकर काफी क्रेजी हैं और इससे जुड़ी हर अपडेट पर नजर रखते हैं। इस बीच फिल्म में अहम रोल निभाने जा रहे दिग्गज एक्टर सनी देओल ने अपनी शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म में सनी का लुक कैसा होगा अब वो रिवील हो गया है। सनी फौजी के रोल में अपनी दमदार परफॉर्मेंस देंगे। सनी ने इंस्टाग्राम पर ‘बॉर्डर 2’ से अपने लुक की तस्वीर शेयर करते हुए एक प्यारा कैप्शन दिया। वहीं बैकग्राउंड में वो एक डायलॉग भी बोलते हैं जिसे सुनकर आपके अंदर फिल्म के बारे में और जानकारी पाने की इच्छा होगी।
सनी ने लिखा, “मिशन पूरा हुआ, सिपाही, हस्ताक्षर कर रहा हूं। ‘बॉर्डर 2’ के लिए मेरी शूटिंग पूरी हुई। जय हिंद।” बैकग्राउंड में सनी बोलते हैं, “27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा। उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम करने, आ रहा हूं मैं।” बता दें साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ की तर्ज पर ही ‘बॉर्डर 2’ बनाई जा रही है जिसमें फौजियों की कहानी दिखाई जाएगी। हाल ही फिल्म की शूटिंग से सुनील शेट्टी के बेटे अहान ने भी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “और क्या है ये बॉर्डर? बस एक फौजी और उसके भाई हैं। ये पुणे में शूट खत्म…अब अगली जगह की बारी है।”
इन तस्वीरों में अहान, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन नजर आ रहे हैं। ये सभी फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद चिल करते दिखे। ‘बॉर्डर 2’ के डायरेक्टर अनुराग सिंह हैं। बता दें जेपी दत्ता के डायरेक्शन और प्रोडक्शन में बनी ‘बॉर्डर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। इसने जबरदस्त कमाई की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म उस वक्त 10 से 12 करोड़ में बनी थी और कलेक्शन करीबन 66.70 करोड़ किया था। आज भी जब लोग इस मूवी को टीवी पर देखते हैं तो देशभक्ति में डूब जाते हैं। इसमें सनी के साथ जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना सहित कई सितारे थे। फिल्म में अनू मलिक का संगीत था, जो कमाल का था।
सुप्रिया पाठक ने कहा कि रुहान, शाहिद, सना, ये सब मेरे बच्चे हैं…शाहिद कपूर मौजूदा दौर के बेस्ट एक्टर्स की गिनती में शुमार किए जाते हैं। वे अपने काम के साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं। इस बीच शाहिद की सौतेली मां एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक ने बताया कि शाहिद के साथ उनका रिश्ता कैसा है। शाहिद वैसे एक्ट्रेस नीलिमा अजीम और अभिनेता पंकज कपूर के बेटे हैं। नीलिमा से पंकज ने साल 1979 में शादी की थी, लेकिन 5 साल में ही वे अलग हो गए। फिर साल 1988 में पंकज ने सुप्रिया के साथ दूसरी शादी की जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं - रुहान और सना। शाहिद का अपने सौतेले भाई-बहन के साथ-साथ सौतेली मां के साथ भी अच्छा बॉन्ड है।
बाद में नीलिमा ने भी एक्टर राजेश खट्टर के साथ दूसरी शादी की थी, जिससे उनके बेटा ईशान खट्टर है। सुप्रिया ने बीबीसी के साथ बातचीत में कहा कि शाहिद मेरा बेटा है। बेटे के साथ तो नॉर्मल जैसा मां का रिश्ता होता है, वैसे ही मेरा और शाहिद का भी रिश्ता है। वह सच में मेरा बेटा है। रुहान, शाहिद, सना, ये सब मेरे बच्चे हैं। मैं उनसे लड़ सकती हूं, उन्हें प्यार कर सकती हूं, उनके साथ हंस सकती हूं, मैं उन सभी की दोस्त हूं। मैं उन तीनों की दोस्त हूं।
सुप्रिया ने इससे पहले एक्ट्रेस व राइटर ट्विंकल खन्ना के साथ बातचीत में शाहिद के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह गर्मजोशी से भरे थे और न तो उन्होंने मेरे प्रति कोई बुरा रिएक्शन दिया और न ही मैंने।इसलिए जब हम मिले तो हम एक-दूसरे को तुरंत पसंद करने लगे। और मुझे लगता है कि यही चलता रहा। हालांकि कई बार ऐसा भी हुआ जब वह हमारे साथ नहीं होते थे, इसलिए जब भी वह आते थे और हम एक-दूसरे के साथ नॉर्मल बिहेव करते थे।