सनी देओल की बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज़ के साथ ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनकर टूट पड़ी है। फिल्म को दर्शकों से ऐसा रिस्पॉन्स मिला है, जिसने साफ कर दिया कि देशभक्ति की कहानियां आज भी सिनेमाघरों में लोगों को खींचने का दम रखती हैं। खासकर गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में जबरदस्त भीड़ उमड़ी और कई शहरों में हाउसफुल बोर्ड तक देखने को मिले।
हालांकि, छुट्टियों के खत्म होते ही वर्किंग डेज में फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर पड़ी, लेकिन इसके बावजूद ‘बॉर्डर 2’ की कमाई का ग्राफ लगातार मजबूत बना हुआ है। अब जब फिल्म ने सिनेमाघरों में अपना पहला सप्ताह पूरा कर लिया है, तो इसके आंकड़े चौंकाने वाले सामने आए हैं। पहले ही हफ्ते में इस फिल्म ने साल 2025 की दो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मानी जा रहीं फिल्मों ‘धुरंधर’ और ‘छावा’ के रिकॉर्ड को तोड़कर नया बेंचमार्क सेट कर दिया है।
पहले सप्ताह में ‘बॉर्डर 2’ की दमदार कमाई का पूरा लेखा-जोखाअनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज़ के पहले ही हफ्ते में यह साबित कर दिया कि यह फिल्म सिर्फ नाम की नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी एक मेगा प्रोजेक्ट है।
फिल्म ने पहले दिन 6078 शोज़ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी और करीब 37.0% की औसत ऑक्यूपेंसी दर्ज करते हुए 30 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की।
दूसरे दिन, वीकेंड का फायदा मिलते ही दर्शकों की संख्या और बढ़ी। 6297 शोज़ और 43.1% एवरेज ऑक्यूपेंसी के साथ फिल्म ने 36.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
तीसरे दिन, फिल्म की पकड़ और मजबूत हुई। 6434 शोज़ में 62.5% की औसत ऑक्यूपेंसी के साथ ‘बॉर्डर 2’ ने 54.50 करोड़ रुपये कमाए।
इसके बाद चौथे दिन, गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय छुट्टी ने फिल्म को बड़ा बूस्ट दिया। 6465 शोज़ और 65.2% ऑक्यूपेंसी के साथ फिल्म ने 59 करोड़ रुपये की कमाई की।
पांचवें दिन, वर्किंग डे शुरू होने के चलते कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिर भी 6797 शोज़ में 25.5% एवरेज ऑक्यूपेंसी के साथ फिल्म ने 20 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़े।
छठे दिन, 6422 शोज़ और 17.7% की औसत ऑक्यूपेंसी के साथ फिल्म ने 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
वहीं, सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार सातवें दिन ‘बॉर्डर 2’ ने भारत में 11.25 करोड़ रुपये नेट कमाए।
इन सभी आंकड़ों को मिलाकर देखा जाए तो ‘बॉर्डर 2’ की पहले हफ्ते की कुल भारतीय कमाई 224.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
‘धुरंधर’ और ‘छावा’ के रिकॉर्ड ध्वस्तपहले ही हफ्ते में 224.25 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई के साथ ‘बॉर्डर 2’ ने साल 2025 की दो बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने अपने पहले सप्ताह में 207 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि ‘छावा’ की फर्स्ट वीक कमाई 219 करोड़ रुपये रही थी।
इन दोनों फिल्मों के मुकाबले ‘बॉर्डर 2’ ने पहले ही हफ्ते में बढ़त बनाते हुए खुद को साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वीक फिल्मों में शामिल कर लिया है। अब दर्शकों और ट्रेड की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या यह फिल्म दूसरे वीकेंड पर फिर से रफ्तार पकड़ते हुए 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर पाएगी या नहीं।
पहले हफ्ते की कमाई में इन बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ चुकी है ‘बॉर्डर 2’(सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार)
बॉर्डर 2 – 224.25 करोड़ रुपये
छावा – 219 करोड़ रुपये
धुरंधर – 207 करोड़ रुपये
टाइगर जिंदा है – 201.04 करोड़ रुपये
संजू – 202.51 करोड़ रुपये
दंगल – 197.54 करोड़ रुपये
धूम 3 – 188.99 करोड़ रुपये
बजरंगी भाईजान – 184.62 करोड़ रुपये
पीके – 183.09 करोड़ रुपये
टाइगर 3 – 183 करोड़ रुपये
भारत – 180.05 करोड़ रुपये
‘बॉर्डर 2’ : फिल्म से जुड़ी अहम जानकारीसाल 1997 में आई आइकॉनिक फिल्म ‘बॉर्डर’ के इस भव्य सीक्वल में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह, प्रणव वशिष्ठ और मेधा राणा ने भी दमदार अभिनय किया है।
23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस देशभक्ति से भरपूर फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है, जबकि इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।