फिर गदर मचाने आ रहे सनी देओल, करीना के फिल्मी करियर पर बुक हुई लांच, आदित्य चोपड़ा ने ठुकराया 400 करोड़ का ऑफर

डायरेक्टर अनिल शर्मा 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर के पार्ट-2 की तैयारी कर रहे हैं। 20 साल पहले आई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) ने बॉक्सऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने लीड रोल प्ले किया था। फर्स्ट पार्ट की तरह इस फिल्म में भी सनी देओल, अमीषा पटेल मुख्य भूमिकाओं में होंगे। इनके अलावा फिल्म में अनिल के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे। जब गदर 2001 में रिलीज हुई थी, तब उत्कर्ष की उम्र महज 6 साल थी।

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो अनिल शर्मा और उनकी टीम ने गदर 2 का प्लॉट तैयार कर लिया है। अब इस कहानी के आसपास स्क्रीनप्ले लिखा जा रहा है। पहले भाग की तरह इस बार भी तारा सिंह यानी सनी देओल पाकिस्तान जाएंगे लेकिन इस बार वो अपने बेटे के लिए पाकिस्तान में कदम रखेंगे। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन पूरा हो चुका है और फिल्म नवंबर में शुरू होगी। फिल्म गदर 2 का निर्माण अनिल शर्मा और जी प्रोडक्शन्स साथ में मिलकर करेंगे।

नाजनीन टू नैना

करीना कपूर के 20 साल के फिल्मी करियर पर एक बुक लॉन्च हुई है। इसका नाम है 'नाजनीन टू नैना'। इस किताब को कनाडा के जर्नलिस्ट गुरप्रीत सिंह ने लिखा है। करीना इन पिछले कई दिनों से सैफ अली खान से शादी के बाद खान सरनेम अपनाने और बेटों का नाम तैमूर और जेह रखने के लिए ट्रोल की जा रही हैं। इस पर बुक की वर्चुअल लॉन्च पर गुरप्रीत ने कहा- ये बढ़ती असहिष्णुता और जहरीली राजनीति वाले माहौल का नतीजा है, जिसे ताकतवर जगहों पर बैठे लोग और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से बाहर के लोग बना रहे हैं।

4 फिल्मों के लिए 400 करोड़ का ऑफर

कोरोना काल में कई प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स ने अपनी फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया। सलमान खान और अजय देवगन जैसे अभिनेताओं की फिल्में भी यहां रिलीज हुईं, लेकिन यशराज बैनर्स के मुखिया आदित्य चोपड़ा ने OTT प्लेटफॉर्म से मिले ऑफर ठुकरा दिए। उनकी बंटी और बबली-2, शमशेरा और पृथ्वीराज जैसी फिल्में रिलीज होनी हैं। ऐसे में खबर है कि आदित्य को अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा आदित्य चोपड़ा को 4 फिल्मों के लिए 400 करोड़ का ऑफर दिया था, लेकिन प्रोड्यूसर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही आदित्य चोपड़ा अपनी फिल्मों की रिलीज डेट जारी करेंगे।