जॉन अब्राहम बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फिट और हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं। जॉन को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। युवा उनकी जैसी बॉडी बनाना चाहते हैं। जॉन ने पिछले साल ‘पठान’ में अपनी एक्टिंग से जबरदस्त धूम मचाई थी। उन्होंने फिल्म में शाहरुख खान को तगड़ी टक्कर दी। फिलहाल जॉन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। जॉन ने अपने एक फैन को उसके जन्मदिन पर एक खास तोहफा दिया।
अक्षय केदारी नाम के इस फैन ने बताया कि उनके बर्थडे पर जॉन ने उन्हें शानदार बाइकिंग शूज गिफ्ट किए। अक्षय ने इसकी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। ये कोई साधारण जूते नहीं बल्कि इटैलियन राइडिंग शूज हैं जिसकी कीमत 22500 रुपए है। अक्षय ने जॉन के मुंबई स्थित ऑफिस के बाहर केक काटा। वीडियो में जॉन केक काटते हुए अक्षय को खिला रहे हैं। सेलेब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें जॉन फैन को शूज गिफ्ट करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं वे खुद जूतों के फीते बांधते नजर आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जॉन को सुपरबाइक्स का बेहद शौक है। जॉन के पास सुजुकी हायाबुसा, डुकाटी पनिगेल वी4 समेत कई पॉपुलर बाइक्स हैं। इन दिनों जॉन अपनी आगामी फिल्म 'वेदा' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में शरवरी वाघ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। तमन्ना भाटिया भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'वेदा' 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके बाद जॉन फिल्म 'तेहरान' में दिखाई देंगे, लेकिन इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
शेखर सुमन और माधुरी दीक्षित ने फिल्म ‘मानव हत्या’ में साथ किया था कामएक्टर शेखर सुमन मनोरंजन जगत का जाना-पहचाना चेहरा है। वे छोटे और बड़े पर्दे दोनों जगह खुद को साबित कर चुके हैं। उन्हें कई टीवी शो और फिल्मों में काम करने का मौका मिला है। शेखर फिलहाल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी चमक बिखेर रहे हैं। वे बुधवार (1 मई) को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ का हिस्सा हैं। उन्होंने नवाब जुल्फिकार का किरदार निभाया है।
शेखर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान माधुरी दीक्षित के साथ अपनी पहली फिल्म के बारे में बात की। शेखर ने ‘बॉलीवुड बबल’ के साथ बातचीत में कहा कि मेरी फिल्म ‘उत्सव’ डिले हो गई थी। इसके बाद ‘उत्सव’ और ‘अनुभव’ के बीच में मुझे एक डायरेक्टर का फोन आया। वह मेरे साथ फिल्म ‘मानव हत्या’ बनाना चाहते थे, जिसमें मेरा पत्रकार का रोल था। उन्होंने मुझे सिर्फ 5000 रुपए ऑफर किए थे तो मैं थोड़ा निराश हो गया क्योंकि ‘उत्सव’ को मैंने 25000 रुपए में साइन किया था और तब साइनिंग अमाउंट के तौर पर मुझे 10000 रुपए मिले थे।
‘मानव हत्या’ के डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म में एक नई हीरोइन है जिसका नाम है माधुरी दीक्षित। मैं वह फिल्म करने के लिए तैयार हो गया और माधुरी से उनके घर पर जाकर मिला। उस दौरान वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। डायरेक्टर के पास बजट की कमी थी, इसलिए फिल्म के लिए माधुरी को अपनी बाइक पर लेने जाना पड़ा। सिर्फ इतना ही नहीं निर्माताओं के पास शूटिंग लोकेशन के भी पैसे नहीं थे तो उन्होंने मेरा घर किराए पर लिया। यह मेरी और माधुरी दोनों की दूसरी ही फिल्म थी। फिल्म 1986 में बनी, लेकिन थिएटर्स में रिलीज नहीं हो सकी, बाद में इसे टीवी पर दिखाया गया।