धर्मेंद्र हुए 88 के, सनी-बॉबी-ईशा ने ऐसे लुटाया अपने पापा पर प्यार, जानें-बॉलीवुड के ‘हीमैन’ से जुड़ी कुछ खास बातें

गुजरे जमाने के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र आज शुक्रवार को 88वां जन्मदिन मना रहे हैं। धर्मेंद्र इस उम्र में भी काफी एक्टिव हैं। वे इसी साल जुलाई में आई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में थे। इसके अलावा धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट डालते रहते हैं। इनके माध्यम से वे खुद के बारे में तो अपडेट देते ही हैं, साथ ही परिवार के सभी सदस्यों पर प्यार लुटाने के साथ उनका हौसला बढ़ाते रहते हैं। उनके बर्थडे के मौके पर फैंस और उनके चाहने वाले उन पर अलग-अलग अंदाज में बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं।

वे बॉलीवुड के ‘हीमैन’ के प्रति अपनी भावनाएं दिखाने में जुटे हैं। इस बीच धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल और बेटी ईशा देओल ने भी उन्हें विश किया है। सनी ने डैडी के साउथ पहाड़ों वाली ट्रिप की शानदार तस्वीर शेयर की है और लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे पापा, लव यू।” ईशा ने कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में धर्मेंद्र, ईशा के माथे को चूमते दिख रहे हैं।

ईशा ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे पापा, लव यू। मैं आपके लिए प्रार्थना करती हूं कि आप हमेशा खुश रहिए, हेल्दी रहिए और मजबूत रहिए। आपको खूब सारा प्यार पापा।” ईशा की इस पोस्ट पर धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने भी रिएक्ट किया है। बॉबी ने खूब सारे रेड हार्ट इमोजी पोस्ट की है। बॉबी की फिल्म ‘एनिमल’ हाल ही में रिलीज हुई है।

धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बॉबी की जमकर तारीफ की थी। उल्लेखनीय है कि धर्मेंद्र ने पहली शादी साल 1954 में प्रकाश कौर से की थी, जो उनकी अरेंज मैरिज थी। इस शादी से धर्मेंद्र के दो बेटे सनी व बॉबी तथा दो बेटियां विजेता व अजेता देओल हुए। इसके बाद धर्मेंद्र ने दूसरी शादी दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी से रचाई। उनके दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हुईं।

धर्मेंद्र को पहली फिल्म 'दिल भी तेरा और हम भी तेरे' के लिए मिले थे मात्र 51 रुपए

बता दें कि धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को एक पंजाबी फैमिली में हुआ था। लुधियाना के साहनेवाल गांव में जन्मे धर्मेंद्र ने साल 1960 में 'दिल भी तेरा और हम भी तेरे' से बॉलीवुड में कदम रखा। बताया जाता है कि उन्हें इस फिल्म को साइन करने के लिए मात्र 51 रुपए मिले थे। साल 1961 में फिल्म ‘बॉयफ्रेंड’ में उनकी सहायक भूमिका थी और अगले कुछ वर्षों तक उन्हें कई रोमांटिक भूमिकाओं में लिया गया।

उनकी कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों में 'सूरत और सीरत', 'बंदिनी', 'दिल ने फिर याद किया', 'पूजा के फूल', 'बहारें फिर भी आएंगी', 'शादी', 'आई मिलन की बेला', 'फूल और पत्थर' शामिल है। ‘फूल और पत्थर’ साल 1966 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई और धर्मेंद्र को पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया।

धर्मेंद्र ने बाद में भी ‘शोले’ सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा हेमा मालिनी के साथ जमी। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ भी कई फिल्में कीं। धर्मेंद्र ने सनी को ‘बेताब’ और बॉबी को ‘बरसात’ मूवी से लॉन्च किया था। उन्हें साल 2012 में भारत सरकार की ओर से पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।