4 साल बाद फिर परदे पर लौटे सुनील शेट्टी, प्रियदर्शन का मिला साथ

नब्बे के दशक के चर्चित सितारों में शामिल रहे सुनील शेट्टी पिछले चार साल से फिल्मी परदे से दूर रह रहे थे। लेकिन अब समाचार आ रहे हैं कि उन्होंने परदे पर अपनी वापसी सुनिश्चित कर ली है और उनके इस काम में उनका साथ दे रहे हैं निर्देशक प्रियदर्शन, जो इन दिनों सुनील शेट्टी को लेकर ‘मरक्कड़’ नामक फिल्म को बना रहे हैं। प्रियदर्शन की यह फिल्म पीरियड ड्रामा बताई जा रही है। इस फिल्म में सुनील शेट्टी 16वीं शताब्दी के एक समुद्री योद्धा की भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे। इस योद्धा का नाम मरक्कड़ है जिसे अरब सागर का शेर कहा जाता है।
कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपने पिताजी की बीमारी के चलते वे चार सालों तक पर्दे से दूर रहे थे। लेकिन अब वे पूरे उत्साह के फिल्म ‘मरक्कड़: द लाइन ऑफ अरेबियन सी’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुनील शेट्टी के अभिनय से सजी यह फिल्म हिन्दी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में प्रदर्शित की जाएगी।

इस फिल्म के अतिरिक्त इन दिनों सुनील शेट्टी को लेकर निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की फिल्म ‘हेराफेरी-3’ की चर्चाएँ भी हो रही हैं। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार, परेश रावल के साथ सुनील शेट्टी की इस हेराफेरी सीरीज की इस तीसरी कड़ी का निर्माण भी इस वर्ष के मध्य तक शुरू हो जाएगा और इसका प्रदर्शन 2020 में होगा।

बॉलीवुड के गलियारों में सुनील शेट्टी की वापसी के चर्चे तो हो रहे हैं, वहीं उनके पुत्र के भी फिल्मों में आने के समाचार हैं। कहा जा रहा है कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला सुनील शेट्टी के पुत्र को भी अपने बैनर से लांच करने जा रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला ने ही बॉलीवुड को सुनील शेट्टी से परिचित कराया था।