2 News : ‘जिगरा’ का ट्रेलर देख आलिया के कायल हुए डायरेक्टर, रामलीला में ‘सीता’ का रोल करेंगी रिया सिंघा

एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मचअवेटेड फिल्म 'जिगरा' के लिए फैंस बेसब्र हैं। उन्हें इसे देखने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना है। फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसे फैंस का बहुत सारा प्यारा मिला है। इसके अलावा अर्जुन कपूर, आलिया की मां सोनी राजदान, सास नीतू कपूर सहित फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की है।

अब फिल्ममेकर सुजॉय घोष ने इस पर अपनी रिएक्शन दी है। ट्रेलर देखने के बाद उन्होंने आलिया की सराहना की। सुजॉय ने अपने ट्विटर (एक्स) अकाउंट पर लिखा, “आपने जिगरा का ट्रेलर देखा न? आलिया भट्ट को इस अवतार में देखकर काफी अच्छा महसूस हुआ।” बता दें सुजॉय को 'कहानी', 'कहानी 2', 'लस्ट स्टोरीज', 'बदला' जैसी लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। ‘जिगरा’ का डायरेक्शन वसन बाला ने किया है। फिल्म में आलिया के साथ वेदांग रैना, शोभिता धुलिपाला, मनोज पाहवा और आकांशा रंजन कपूर अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

फिल्म भाई-बहन के प्यार पर आधारित है। आलिया अपने भाई वेदांग के लिए जान लड़ा देती हैं। इस मूवी की टक्कर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से होने जा रही है। आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया के पास 'लव एंड वॉर' भी है, जिसमें रणबीर कपूर और विक्की कौशल नजर आएंगे।

अयोध्या में होने वाली रामलीला के लिए एक्साइटेड हैं रिया, ये कलाकर भी दिखेंगे

पिछले दिनों जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब रिया सिंघा ने अपने नाम किया था। अब रिया अयोध्या में होने वाली रामलीला में ‘सीता’ की भूमिका निभाती नजर आएंगी। कई जाने-माने एक्टर्स समेत लगभग 42 कलाकार इस रामलीला का हिस्सा बनेंगे। यहां होने वाली रामलीला में हर बार टीवी और फिल्मी दुनिया से जुड़े कलाकार नजर आते हैं और इन्हें लेकर लोगों में काफी क्रेज रहता है।

रिया ‘मां सीता’ का किरदार निभाने को लेकर काफी रोमांचित हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह साल कई मायनों में मेरे लिए बहुत खास है। भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से विश्व की सबसे बड़ी रामलीला, अयोध्या की रामलीला के लिए मुझे मां सीता का किरदार निभाने के लिए चुना गया। मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं। बता दें एक्टर व नेता मनोज तिवारी ‘बाली’ और रवि किशन ‘सुग्रीव’ का किरदार निभाएंगे।

इसके अलावा ‘मैंने प्यार किया’ फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री ‘मां वेदवती’, जानी-मानी लोक गायिका मालिनी अवस्थी ‘मां शबरी’, बिंदु दारा सिंह ‘भगवान शंकर’, राकेश बेदी ‘राजा जनक’, अंजलि शुक्ला ‘पार्वती’, मनीष सिंह ‘रावण’, पायल गोगा कपूर ‘शुर्पणखा’, कुमार कन्हैया सिंह ‘भरत’ और अनिमेष ‘लक्ष्मण’ के रोल में दिखेंगे।