2 News : सुचित्रा को शाहरुख के बारे में चर्चा करना इसलिए लगता है अजीब, यूलिया ने कहा-सलमान ही वो व्यक्ति थे जिन्होंने…

एक्ट्रेस व सिंगर सुचित्रा कृष्णामूर्ति (49) ने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ साल 1994 में आई फिल्म 'कभी हां कभी ना' फिल्म में काम किया था। सुचित्रा ने माना है कि अब उन्हें शाहरुख के बारे में बात करना थोड़ा अटपटा सा लगता है। सुचित्रा ने आईएएनएस के साथ बातचीत में इसकी वजह भी बताई। शाहरुख की ऑफ-स्क्रीन इमेज को लेकर पूछे गए सवाल पर सुचित्रा ने स्वीकार किया कि अब उनके बारे में चर्चा करना थोड़ा अजीब लगता है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इतने सालों के बाद वह अब उनके संपर्क में नहीं हैं, जिससे उन बीते दिनों को याद करना या फिर उन पर बात करना थोड़ा अजीब लगता है।

सुचित्रा ने कहा कि शाहरुख के बारे में इतनी बार बात की है कि अब उनके बारे में बात करना थोड़ा अजीब लगता है, खासकर तब जब फिल्म किए लंबा वक्त गुजर गया है। ईमानदारी से, मैं इन दिनों उनके संपर्क में नहीं हूं, इसलिए यह अजीब लगता है। लेकिन हां, मुझे लगता है कि वह बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं और उन्होंने जो हासिल किया है वह असाधारण है। आप वास्तव में उनकी बुद्धि और ताकत की सराहना कर सकते हैं। मैं भी इसकी तहे दिल से प्रशंसा करती हूं। सुचित्रा ने अपने पॉडकास्ट लॉन्च करने के पीछे की प्रेरणा के बारे में भी बात की।

उन्होंने कहा कि मैं कुछ समय से पॉडकास्ट करना चाहती थीं, लेकिन विषय चुनने में संघर्ष कर रही थीं। मैं सोचती रही, मुझे यह करना चाहिए या नहीं? मैं ट्रेंडिंग रील या वायरल चुटकुले नहीं बना सकती, इसलिए मैंने कुछ ऐसा करने का फैसला किया जिसके बारे में मुझे जानकारी है, जिसके बारे में मुझे कुछ अधिकार है, और सबसे महत्वपूर्ण बात, कुछ ऐसा जिसे लेकर मैं पैशनेट (जुनूनी) हूं। मुझे उम्मीद है कि इन्फोटेनमेंट में रुचि रखने वाले लोग मेरे शो को देखेंगे। इसे सुचित्रा कृष्णमूर्ति शो चैनल पर द म्यूजिक स्टोरीज का नाम दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सुचित्रा ने फिल्म निर्माता शेखर कपूर के साथ शादी की थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। उनकी एक बेटी कावेरी कपूर हैं।

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में यूलिया वंतूर ने इस गाने को दी आवाज

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई। इससे फिल्ममेकर्स, सलमान और फैंस निराश हैं। इस फिल्म में सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (44) ने एक गाने को अपनी आवाज दी है। फिल्म में एक इमोशनल सीन को और भी इंटेंस बनाने के लिए आइकॉनिक गाने ‘लग जा गले’ का इस्तेमाल किया गया है, जिसे यूलिया ने गाया है।

इस बीच यूलिया ने एक इंटरव्यू में सलमान को लेकर बात की। यूलिया ने कहा कि इमोशनल सपोर्ट हर किसी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। किसी का होना जो आपकी आवाज पर विश्वास करता है। सलमान वो ही व्यक्ति थे जिन्होंने मेरी आवाज और मेरे टैलेंट पर विश्वास किया। उन्होंने मुझे इस गाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने मुझ पर तब विश्वास किया जब मुझे खुद पर भी यकीन नहीं था। सलमान ने ऐसे वक्त में भी मेरा साथ दिया जब दर्शकों ने भी मेरा साथ नहीं दिया था और मुझे स्वीकार नहीं किया था। मैं इंडियन नहीं हूं और बाहर से आकर हिंदी सॉन्ग गाने लगी थीं जिसे पसंद नहीं किया गया।

जब मेरा खुद पर से विश्वास उठने लगा था तो उस वक्त में मेरी लाइफ में वो लोग आए जिन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया जिसके लिए मैं आभारी हूं। गौरतलब है कि सलमान व यूलिया को अक्सर एक साथ देखा जाता है। यूलिया, सलमान के परिवार के सेलिब्रेशन में भी शामिल होती हैं। हाल ही में उन्होंने सलमान के साथ ईद मनाई थी। हालांकि दोनों ने उनके रिलेशन को लेकर लगाई गई तमाम अटकलों के बीच आज तक कुछ भी नहीं कहा।