श्री रेड्डी ने प्रोड्यूसर सुरेश बाबू के बेटे पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- वह सेक्स के लिए मुझ पर दबाव बनाता था

हाल ही में फिल्म ‌इंडस्ट्री में कास्टिंग काउट के मुद्दे पर आवाज उठाते हुए तेलुगू फिल्म एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने 7 अप्रैल को सड़क पर कपड़े उतार कर प्रदर्शन किया था। अब टॉलीवुड के निर्माताओं और निर्देशकों पर श्री रेड्डी एक के बाद एक कई सनसनीखेज आरोप लगा रही है। श्री रेड्डी ने मीडिया से बातचीत के दौरान सवाल उठाया कि- आखिर क्यों लड़कियों को इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच से गुजरना पड़ता है? श्री रेड्डी कहती है अभिनेत्रियां सेक्स डॉल नहीं है। वो इंडस्ट्री में काम करने आई हैं। इसके बाद अब उन्होंने जानें मानें प्रोड्यूसर सुरेश बाबू के बेटे पर स्टूडियो में जबरदस्ती सेक्स के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

बता दें दग्गुबाती सुरेश बाबू के दो बेटे हैं राणा और अभिराम। श्री रेड्डी ने अभिराम पर आरोप लगाया है। दोनों की एक सेल्फी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें इनके बीच काफी नजदीकियां दिखाई दे रही हैं। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में श्री रेड्डी ने कहा, ‘मैं एक पीड़ित हूं, एक फिल्म निर्माता के बेटे ने स्टूडियो में मेरा इस्तेमाल किया। स्टूडियो सरकारी है जो कि उस लड़के को दिया गया है।’ श्री रेड्डी ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर सरकार स्टूडियो क्यों दे रही है।

वो आगे कहती हैं, ‘वह मुझे स्टूडियो में ले जाया करता था और मेरे साथ सेक्स करता था। वह तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले एक फेमस निर्माता का बेटा है। वह मुझे स्टूडियो आने के लिए कहता था और मैं कहती थी कि मैं केवल बात करने आऊंगी, न कि किसी सेक्सुअल एक्ट के लिए लेकिन वहां पहुंचने के बाद वह मुझ पर दबाव बनाता था।’

श्री रेड्डी ने बताया कि स्टूडियो का इस्तेमाल ‌एक्ट्रेस का शोषण करने के लिए होता था। ‘सेक्स के लिए स्टूडियो सबसे सुरक्षित जगह होती है। बड़े निर्देशक, निर्माता और एक्‍टर स्टूडियो को जिस्मफरोशी के अड्डे की तरह इस्तेमाल करते हैं। वे रेड लाइट एरिया की तरह होते हैं। बिना इजाजत कोई अंदर नहीं आ सकता। पुलिस भी चेक नहीं करती।’

श्री रेड्डी ने यह भी कहा कि कई बड़े निर्माता और निर्देशकों ने उनका यौन शोषण किया हैं और उनके पास इसका सबूत भी है। निर्माताओं ने उन्हें काम दिलाने का लालच देकर उनसे न्यूड तस्वीरें और वीडियोस भी लिए है। हैरानी वाली बात तो ये है कि इतना कुछ त्याग करने के बाद भी उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिला।