
साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पेड्डी' (Peddi) को लेकर खूब चर्चा में हैं। इस फिल्म से जुड़ी लगातार नई जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग से जुड़ी एक बड़ी खबर आई थी, और अब फिल्म में एक और हसीना की एंट्री को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसे लेकर फैंस के बीच उत्साह और बढ़ गया है। तो आइए जानते हैं, राम चरण की फिल्म 'पेड्डी' में किस एक्ट्रेस की एंट्री होने जा रही है, जो अब चर्चा का विषय बन गई है।
श्रीलीला फिल्म में मचाएंगी धमालराम चरण और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की लीड रोल वाली फिल्म 'पेड्डी' में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रीलीला (Sreeleela) को फिल्म 'पेड्डी' में एंट्री मिल रही है। न्यूजबाइट्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरेक्टर बुची बाबू सना (Buchi Babu Sana) ने श्रीलीला को कास्ट करने का मन बना लिया है, और अब वे बस एक्ट्रेस के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। अगर श्रीलीला फिल्म में हां कहती हैं, तो उनका डांस नंबर जल्दी शूट होगा। इस डांस नंबर के लिए श्रीलीला को उनकी फीस से डबल पैसे ऑफर किए गए हैं। यह डांस नंबर एक पावरफुल मास सॉन्ग होगा, जिसे संगीतकार ए.आर. रहमान (A.R. Rahman) कंपोज कर रहे हैं। श्रीलीला की एंट्री के बाद उनके फैंस काफी खुश हैं, हालांकि इस एंट्री की अधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।
कब रिलीज होगी फिल्मराम चरण और जाह्नवी कपूर की स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म 'पेड्डी' में आपको 1980 के दशक के ग्रामीण आंध्र प्रदेश की झलक देखने को मिलेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, राम चरण की यह फिल्म 27 मार्च 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है। फिल्म में श्रीलीला की एंट्री को लेकर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।