Squid Game के निर्देशक ह्वांग डोंग-ह्युक ने कैसे रचा इतिहास, जानिए उनकी पढ़ाई और जुनून की कहानी

OTT पर धमाल मचाने वाली सीरीज Squid Game को जिसने भी देखा होगा, उसके मन में एक सवाल जरूर उठता है—आखिर इतनी शानदार और गहराई से भरी कहानी लिखने और पर्दे पर उतारने वाला शख्स कौन है? और उसकी पढ़ाई-लिखाई, उसके संघर्ष की कहानी कैसी रही है? तो आइए आज जानिए स्क्विड गेम के निर्देशक Hwang Dong-hyuk की पढ़ाई, जुनून और कल्पनाशक्ति से जुड़ी कुछ अद्भुत और प्रेरक बातें, खासतौर पर तब जब इस सीरीज का तीसरा सीजन भी अब स्ट्रीम हो चुका है और फिर से सुर्खियां बटोर रहा है।

Hwang Dong-hyuk का बचपन और दिलचस्प शुरुआत

Hwang Dong-hyuk का जन्म दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के स्सांगमुन-डोंग इलाके में हुआ था। उनका बचपन बहुत ही साधारण रहा, लेकिन एक खास बात जो उन्हें बाकी बच्चों से अलग करती थी—वह थी उनकी कॉमिक्स और मंगा (जापानी कॉमिक्स) के प्रति दीवानगी। वो घंटों कॉमिक बुक कैफे में बैठे रहते और अलग-अलग दुनियाओं की कल्पनाओं में खो जाते। शायद यहीं से उनके भीतर एक कल्पनाशील रचनात्मकता ने आकार लेना शुरू किया, जिसने बाद में पूरी दुनिया को हिला देने वाली कहानी स्क्विड गेम को जन्म दिया।

कहां से की पढ़ाई?

Hwang Dong-hyuk ने अपनी शुरुआती पढ़ाई के बाद कोरिया की प्रतिष्ठित Seoul National University से कम्युनिकेशन में बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) की डिग्री प्राप्त की।

इसी दौरान उन्होंने कई शॉर्ट फिल्में भी बनाई, जैसे Our Sad Life और A Puff of Smoke, जो उनके फिल्म निर्माण के शुरुआती कदम और रचनात्मक साहस का संकेत थीं।

इस यूनिवर्सिटी से किया MFA

लेकिन ये तो महज़ शुरुआत थी। उन्होंने अपने सपनों को और ऊंची उड़ान देने के लिए अमेरिका का रुख किया और University of Southern California से फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (MFA) की डिग्री हासिल की। यहां उन्होंने इंटरनेशनल फिल्ममेकिंग के बारीक पहलुओं को सीखा और एक वैश्विक दृष्टिकोण के साथ खुद को निखारा।

खास बात

किसी भी बड़ी सफलता के पीछे सिर्फ किस्मत नहीं होती, बल्कि होती है मेहनत, शिक्षा और जुनून की लंबी यात्रा। Hwang Dong-hyuk ने अपनी कल्पनाशक्ति को शिक्षा के साथ जोड़कर एक ऐसी कहानी रची, जिसने न केवल कोरिया बल्कि दुनियाभर के दर्शकों को भावनात्मक रूप से झकझोर दिया। Squid Game की सफलता इस बात का प्रमाण है कि सच्चे जुनून के साथ किया गया काम, हर सरहद पार कर सकता है।