KGF-3 में और भी ज्यादा धमाकेदार सीन्स होंगे, इसे लेकर काफी कुछ सोचा है : यश

साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म KGF-2 को 14 अप्रैल 2022 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलायलम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। रिलीज के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त, श्रीनिधी शेट्टी, प्रकाश राज और रवीना टंडन भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। KGF-2 ने 12 दिन में अब तक 930 करोड़ रुपए से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म आमिर खान की 'PK' को पीछे छोड़कर छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म भी बन चुकी है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी 12 दिन में ही 329 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब इस फिल्म की सफलता के बीच हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में यश ने पहली बार KGF-3 से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया है कि फिल्म के 3सरे पार्ट में और भी ज्यादा धमाकेदार सीन्स होंगे। KGF-2 के पोस्ट क्रेडिट सीन में भी फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर हिंट दिया गया था।

फैंस को भी फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजा है। सभी यह जानना चाहते हैं कि KGF-3 में सीआईए की एंट्री के बाद क्या होगा? रमिका सेन (रवीना टंडन) ने रॉकी के खिलाफ जो डेथ वारंट निकाला है, क्या सच में रॉकी मर जाएगा? या दुनिया पर राज करने का मां का सपना पूरा करेगा? फैंस के इस तरह के सवालों के जवाब फिल्म के तीसरे पार्ट में ही मिलेंगे।

KGF-3 में ढेर सारे कमाल के सीन्स हैं

अब 'रॉकी भाई' यानी यश ने बताया है कि KGF-3 कब बनेगी और फिल्म में क्या-क्या सीन होंगे। इंटरव्यू में यश ने बताया कि अभी रॉकी की जिंदगी और इसकी कहानी में बहुत कुछ है, जो तीसरे पार्ट में दिखाया जाएगा।

उन्होंने कहा, मैंने और प्रशांत ने KGF-3 के लिए काफी सारे सीन्स सोचे हैं। बहुत सारी ऐसी चीजें थीं, जो हम 'Chapter 2' में नहीं कर सकते थे। इसलिए हम चाहते हैं कि बहुत सारी संभावनाएं हैं और ढेर सारे कमाल के सीन्स हैं, जिन्हें हम 'Chapter 3' में लेकर आने वाले हैं। लेकिन, यह सिर्फ अभी आइडिया है और हमने अभी के लिए उसे छोड़ा हुआ है।

यश ने बताया, 'KGF को एक फिल्म के तौर पर बनाया था। मगर प्रोडक्शन के बीच में प्रशांत ने इसे दो हिस्सों में तोड़ने का फैसला किया। क्योंकि, उन्हें ऐसा लग रहा था कि कुछ सीन्स जल्दबाजी में समेटने पड़ रहे हैं, जिसकी वजह से उनका इमोशनल एंगल कमजोर पड़ रहा है। इमोशंस इंडियन ऑडियंस के लिए बहुत जरूरी है। चाहे वो कोई भी जॉनर हो, इसलिए हमने इसे फैलाना शुरू किया। इस डिपार्टमेंट पर काम करने के लिए प्रोडक्शन ने एक महीने का ब्रेक लिया।'

अगर पहला पार्ट नहीं चलता तो दूसरा नहीं बनता

यश ने आगे बताया, 'हमारे जो बेस्ट पोर्शन थे, वो सेकंड हाफ में थे। जो कि चैप्टर 2 में देखने को मिलता है। इसलिए हम लोग चैप्टर 1 के लिए चिंतित थे। क्योंकि, अगर पहला पार्ट नहीं चला, तो हम चैप्टर 2 कभी बना ही नहीं पाएंगे। वो ऐसा खतरा था, जो हमें मोल लेना पड़ा। मुझे पता है कि उनके पास ढेर सारी टेक्नोलॉजी है, बजट है। मगर हर बार ये सिर्फ टेक्नोलॉजी की बात नहीं होती। कॉन्टेंट मायने रखता है। वो लोग भी कुछ अलग देखना चाहते हैं। वो दूसरे कल्चर को जानना चाहते हैं। वो हमारे हीरोज को देखना चाहते हैं।'