हिन्दी में प्रदर्शित होगी ‘साहो’, भूषण कुमार ने मारी बाजी

वर्ष 2015 और 2017 में हिन्दी सिनेमा को सफल बड़ी सफल फिल्म देने वाले दक्षिण भारत के सुपर सितारे प्रभास की ‘बाहुबली’ के बाद आने वाली पहली फिल्म ‘साहो’ अब हिन्दी दर्शकों को भी देखने को मिलेगी। इस फिल्म को हिन्दी में लाने का श्रेय भूषण कुमार को जाता है, जिन्होंने ‘साहो’ के निर्माता यूवी क्रिएशन्स के साथ करार किया है। ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली-2: द कनक्लूजन’ को हिन्दी भाषी दर्शकों के लिए करण जौहर लेकर आए थे। प्राप्त समाचारों के अनुसार टी सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने ‘बाहुबली’ के स्टार एक्टर प्रभास की आने वाली फिल्म ‘साहो’ के लिए यूवी क्रिएशन्स के साथ हाथ मिलाया है। इसके बाद अब ये फिल्म साउथ के अलावा नॉर्थ के दर्शकों के लिए भी पहुंचेगी। इसका जिम्मा अब भूषण कुमार ने उठाया है और फिल्ममेकर्स यूवी क्रिएशन्स के साथ महत्वपूर्ण करार किया है। ‘बाहुबली’ के बाद प्रभास की अगली फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ‘बाहुबली 2’ के बाद प्रभास ‘साहो’ में नजर आने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि प्रभास की यह फिल्म एक ट्राइलिंगुअल और अल्ट्रा मॉर्डन एक्शन फिल्म है। इस फिल्म का लेखन व निर्देशन सुजीत का है। फिल्म को पूरी तरह से विदेशों में फिल्माया गया है। बाहुबली-2 के प्रदर्शन के साथ इस फिल्म का टीजर जारी किया गया था। साहो के टीजर को दर्शकों ने बहुत पसन्द किया था। यह फिल्म आगामी वर्ष किसी बड़े वीकेंड या त्यौंहारी छुट्टियों में प्रदर्शित की जाएगी। ‘साहो’ में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं जबकि अन्य कलाकारों में नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे हैं। फिल्म के बारे में बताते हुए प्रभास ने कहा था, ‘साहो लार्जर-दैन-लाइफ स्टोरी है। हम अपने दर्शकों को यादगार विजुअल एक्सपीरिएंस देना चाहते हैं।’ जबकि भूषण कुमार ने कहा, ‘फिल्म की यूनिवर्सैलिटी ने मुझे आकर्षित किया। फिल्म का कॉन्टेंट और इसका ट्रीटमेंट इसे ग्लोबल अपील देगा। हम हिंदी दर्शकों को फिल्म दिखाने के लिए काफी उत्सुक हैं।’