2 News : सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ का धांसू टीजर रिलीज, सारा अली खान की 'ऐ वतन मेरे वतन' का गाना आउट

एक्टर सोनू सूद की मच अवेटेड फिल्म ‘फतेह’ का आज शनिवार (16 मार्च) को टीजर रिलीज हो गया है। इससे पता चलता है कि सोनू फिल्म में कितना खौफनाक रोल करने जा रहे हैं। इसके डायरेक्टर भी सोनू हैं। सोनू ने शुक्रवार को फिल्म से एक पोस्टर रिलीज कर टीजर की रिलीज डेट का खुलासा किया था। अब सोनू ने आज सुबह टीजर आउट कर दिया। सोनू की एक्शन ड्रामा फिल्म का टीजर 1.40 मिनट का है।

इसकी शुरुआत इस वॉयस ओवर से होती है कि फतेह तुमनें 40... इतने में फतेह के रोल में दिख रहे सोनू बोलते हैं...40 नहीं 50...' इसके बाद सोनू एक-एक कर बदमाशों को शूट करते नजर आ रहे हैं। टीजर के साथ सोनू ने जानकारी दी कि फिल्म इसी साल रिलीज होगी, लेकिन इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया। फिल्म में सोनू के अपोजिट एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज रहेंगी। ‘फतेह’ में शिवज्योति राजपूत, विजय राज के भी अहम रोल हैं।

साइबर क्राइम की रियल लाइफ स्टोरीज पर बनी इस फिल्म की शूटिंग बहुत पहले पूरी हो गई। फिल्म की टैगलाइन ‘नेवर अंडरएस्टिमेट ए नोबडी’ सबसे अलग है, जो वास्तव में सोनू की यात्रा को भी दर्शाता है। सोनाली सूद/शक्ति सागर प्रोडक्शन्स और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म सोनू की डायरेक्टोरीयल डेब्यू है। इसमें इंडियन और हॉलीवुड क्रू का सबसे जबरदस्त फ्यूजन है और यह पहले कभी न देखे गए एक्शन सीन्स को पेश करने का वादा करती है। उल्लेखनीय है कि कोरोनाकाल के दौरान रियल हीरो बने सोनू को लोग बड़े पर्दे पर देखने को बेकरार हैं।

'ऐ वतन मेरे वतन' 21 मार्च को ओटीटी पर होगी रिलीज

एक्ट्रेस सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। यह ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चाओं में है। कन्नन अय्यर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें आजादी के संघर्ष को दिखाया गया है। मेकर्स ने आज शनिवार (16 मार्च) को फिल्म का गाना 'जूलिया' रिलीज कर दिया। गाना जोश से भरा हुआ है। इसे सिंगर दिव्य कुमार और शशि सुमन ने आवाज दी है।

संगीत भी शशि सुमन ने ही तैयार किया है। इसके बोल प्रशांत इंगोले ने लिखे हैं। गाने में पुराने जमाने के आकर्षण को दिखाया गया है। करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में सारा के साथ इमरान हाशमी, सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ' नील और आनंद तिवारी के भी अहम रोल हैं।

सारा ने 22 साल की युवती 'उषा' का रोल निभाया है जो 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ब्रिटिशराज के खिलाफ देश को एक साथ लाने के लिए अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलाती हैं। इमरान को राम मनोहर लोहिया का किरदार निभाते देखा जाएगा। फिल्म की कहानी अय्यर और दारब फारूकी ने लिखी है, जो 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर की जाएगी।