2 News : इस देश के ब्रैंड एंबेसडर बने कोरोनाकाल के हीरो सोनू सूद, नताशा ने कहा, हार्दिक और मैं अभी भी एक फैमिली...

सोनू सूद (51) को एक्टर के तौर पर भले ही उतनी शौहरत नहीं मिली हो, लेकिन एक अच्छे इंसान के रूप में पूरा देश उनका सम्मान करता है। इसकी मुख्य वजह है कोरोनाकाल में उन्होंने जो मजबूर लोगों की सहायता का बीड़ा उठाया, उससे उन्हें गरीबों का मसीहा कहा जाने लगा। उस दौरान सोनू ने लाखों लोगों की किसी न किसी तरह से मदद की थी। खास तौर से भोजन, शिक्षा, और चिकित्सा सेवा में सोनू अग्रणी रहे। तब से ही सोनू लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं।

उनकी लोकप्रियता का आलम ये है कि देश के बाहर भी वे भारत की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं। दरअसल सोनू अब थाईलैंड के ब्रैंड एंबेसडर और टूरिज्म एडवाइजर बन गए हैं। सोनू थाईलैंड के पर्यटन को भारत में प्रमोट करने के लिए मार्गदर्शन और सलाह देंगे। थाईलैंड के पर्यटन और खेल मंत्रालय ने उन्हें मानद पर्यटन सलाहकार नियुक्त किया है। इसकी जानकारी सोनू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। यह देख सोनू के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे और अपने प्यारे हीरो के नाम जमकर कमेंट कर रहे हैं।

सोनू ने लिखा, “थाईलैंड पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर और सलाहकार बनकर सम्मानित और अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा इस खूबसूरत देश में परिवार के साथ थी और अब इस नए रोल में मैं थाईलैंड के सुंदर दृश्यों और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रमोट करने के लिए उत्साहित हूं। सभी प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।” सोनू के वर्कफ्रंट की बात करें तो, अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' की तैयारी कर रहे हैं।

यह एक साइबर क्राइम थ्रिलर होगी और हॉलीवुड एक्शन फिल्मों के स्तर की होगी। इसमें नसीरुद्दीन शाह और जैकलीन फर्नांडीस के भी अहम रोल हैं। फिल्म अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सोनू अब तक के करिअर में कई फिल्में कर चुके हैं। सोनू के खाते में हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु फिल्में भी हैं।

मेरा बेटा अगस्त्य स्कूल जाता है, हम यहीं रहेंगे : नताशा स्टेनकोविक

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद उनकी एक्स वाइफ सर्बियाई मॉडल व एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक लगातार चर्चाओं में हैं। अब नताशा ने पहली बार अलग होने को लेकर रिएक्शन दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में नताशा ने कहा कि शहर में चर्चा में कि मैं वापस अपने देश जा रही हूं, लेकिन मैं वापस कैसे जाऊंगी? मेरा एक बच्चा है। बच्चा यहीं स्कूल जाता है। कोई मौका नहीं है, ऐसा नहीं होगा।

बच्चे को यहीं रहना होगा। वह यहीं है। हम (हार्दिक और मैं) अभी भी एक फैमिली हैं और बच्चा हमेशा हमें फैमिली बनाता है दिन के आखिर में। मुझे 10 साल हो गए हैं और मैं हर साल उसी समय सर्बिया वापस जाती हूं। जीवन में जो कुछ भी चल रहा है, उसके बावजूद मेरा मानना है कि बुरे लोग नहीं होते हैं। यह सिर्फ आत्माएं हैं, जो किसी न किसी तरह से खो जाती हैं। मुझे लगता है कि एक निश्चित समय पर मुझे अपनी कीमत का पता नहीं था।

मैं कई स्थितियों में शांत रहूंगी, मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी। हो सकता है कि मैं ऐसा कहूं कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन अगस्त्य के साथ रहकर मैंने खुद से प्यार करना सीख लिया है। पिछले 5 सालों में मैंने कुछ काम नहीं किया, लेकिन मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है। बता दें कि हाल ही में नताशा को चंडीगढ़ में एक डांस नंबर की शूटिंग करते हुए देखा गया था। हार्दिक और नताशा का रिश्ता करीब 4 साल चला। उन्होंने जुलाई में तलाक की घोषणा कर दी थी।