Indian Idol में अब कभी जज नहीं बनेंगे सोनू निगम, बताया यह कारण, फाइनल में नहीं दिखेंगी नेहा!

मशहूर गायक सोनू निगम ने साफ कर दिया है कि वे सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में अब कभी जज नहीं बनेंगे। सोनू इस शो के पहले दो सीजन में जज थे। इसके बाद से उन्होंने इस शो से किनारा कर लिया। सोनू के अनुसार शो पर उनकी बतौर जज इसलिए वापसी नहीं हो सकती क्योंकि उन्हें कोई यह नहीं बता सकता कि कैसे कमेंट देने हैं या कैसी बातें करनी हैं?

सोनू ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि मैं एकदम साफ बात करता हूं। मुझे कोई नहीं बता सकता है कि मैं शो पर कैसे पेश आऊं या फिर क्या करूं? मैं गायिकी के अलग स्कूल से नाता रखता हूं। अगर मुझसे पूछा जाएगा तो मैं रियलिटी शो को जज करूंगा लेकिन जो चीजें करना मैं एन्जॉय नहीं करता, वो नहीं कर पाऊंगा।


‘ओटीटी की वजह से चैनलवालों पर बहुत प्रेशर’

सोनू ने कहा कि ओटीटी की वजह से चैनलवालों के ऊपर बहुत प्रेशर है कि वो टीआरपी में जगह बनाए रखें। यह सरल काम नहीं हैं और इसमें उनकी कोई गलती भी नहीं है। हालांकि मुझे लगता है कि मैं इस काम में उनका साथ नहीं दे पाऊंगा। मैं इस समय स्टार जलसा पर सुपर सिंगर नाम का शो जज कर रहा हूं, इसके साथ मेरा दिल है। मैं वहीं अच्छा हूं, बस वो लोग मुझसे रोने-धोने को ना कहें।

उल्लेखनीय है कि सोनू ने पहले भी इंडियन आइडल-12 को लेकर कमेंट किया था। सोनू ने कहा था कि शो के मेकर्स को अमित कुमार के नाम पर शोहरत पाने की कोशिश बंद कर देनी चाहिए। आपको बता दें कि किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार शो में गेस्ट जज बनकर आए थे और बाद में उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें सभी कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहा गया था।


नेहा ने इसलिए छोड़ा था शो

सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों लोकप्रियता के शिखर पर हैं। वे इंडियन आइडल के पिछले कुछ सीजन से जज की भूमिका निभा रही हैं। इस बार भी वे मई तक जज के रूप में दिख रही थीं, लेकिन बाद में उन्होंने शो छोड़ दिया। अब खबर आ रही है कि वे 15 अगस्त को होने वाले फाइनल में भी नजर नहीं आएंगी। टीओआई की एक रिपोर्ट से पता चला है कि नेहा एक ब्रेक चाहती थीं। साथ ही वे पति रोहनप्रीत के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताना चाहती हैं।

यह कई कारणों में से एक है कि क्यों उन्होंने शो को जज करना जारी नहीं रखा। नेहा के जाने के बाद बहन और गायिका सोनू कक्कड़ ने उनकी सीट संभाल ली। सोनू के साथ संगीतकार हिमेश रेशमिया और अनु मलिक जज हैं। नेहा ने भले ही काम से ब्रेक ले लिया हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर नेहा के फॉलोअर्स ने 60 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया।