आशा भोसले की बायोग्राफी की लॉन्चिंग इवेंट में सोनू निगम ने ऐसे दिखाया प्यार और सम्मान, वीडियो हो रहा वायरल

महान गायिका आशा भोसले ने लंबे अरसे तक फैंस का दिल जीता है। 90 साल की हो चुकीं आशा भले ही अब ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उनकी खनकती मधुर आवाज आज भी लोगों के दिलों में बसती है। श्रोता उनके स्वरबद्ध किए गए गाने सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। आशा को भी स्वर कोकिला के नाम से मशहूर उनकी बड़ी बहन दिवंगत लता मंगेशकर की जैसे खूब शौहरत मिली है। आशा के लिए जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है और फिल्ममेकर अब भी फिल्मों में उनसे गाने के लिए मिन्नतें करते हैं।

कई सिंगर्स आशा ताई को अपना रोल मॉडल मानते हैं और उन्हीं में से एक नाम है मशहूर गायक सोनू निगम का। सोनू उनकी काफी इज्जत करते हैं और इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से यह बात जाहिर भी हो रही है। सोनू ने आशाजी के न सिर्फ पैर छुए, बल्कि गुलाब की पंखुड़ियों से उनके पैर भी धोए।

दरअसल मुंबई में आयोजित एक इवेंट में आशा की बायोग्राफी ‘स्वरस्वामिनी आशा’ लॉन्च की गई थी। इसी कार्यक्रम में सोनू के साथ एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों, एक्टर जैकी श्रॉफ, आशा के भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर, सिंगर सुरेश वाडेकर, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार भी मौजूद थे।

वीडियो में सोनू नीचे जमीन पर आशा के पैर के पास बैठे हुए दिख रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले सम्मान दिखाते हुए आशा के पैर पर किस किया और फिर पानी से उनके पैर धोए। इस दौरान आशा बीच-बीच में हंसती हुई भी नजर आईं। वह सोनू के सिर पर हाथ फेरती भी दिखीं। आशा ने सोनू को जी भरकर आशीर्वाद दिया। जैकी ने भी आशा के पैर छूए और उन्हें एक पौधा भेंट किया।

लताजी और आशाजी ने ही दुनिया को गाना सिखाया : सोनू निगम

कार्यक्रम के दौरान सोनू ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में सीखने के बहुत से साधन मौजूद हैं लेकिन एक वक्त था जब सीखने के लिए कुछ नहीं होता था। लेकिन तब लताजी और आशाजी थीं। इन्होंने ही दुनिया को गाना सिखाया है। बहुत शुक्रिया। आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। मैं सनातन धर्म की तरफ से आपको सम्मान देना चाहता हूं। वहीं इस खास मौके पर आशा ने अपने करिअर के किस्से और किताब के बारे में अपने उत्साह को साझा किया।

साथ ही जबरदस्त प्यार और समर्थन के लिए आभार जताया। दूसरी ओर, सोनू निगम के आशा भोसले के साथ वीडियो को देख कई फैंस ने उनकी खूब तारीफ की तो कुछ ने निशाना साधा। एक यूजर ने लिखा, “क्या बात है। बिल्कुल सनातनी संस्कार। आप पर गर्व है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “कैमरे पर दिखावा करने की क्या जरूरत है।” तीसरे ने लिखा, “ये ड्रामाबाजे की क्या जरूरत है।”