2 News : कृष्ण कुमार की गोद में सिर रख रो पड़े सोनू, वीडियो वायरल, अजय की फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज

हाल ही 90 के दशक के मशहूर एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी तीशा कुमार की मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में ला दिया। मात्र 20 साल की उम्र में तीशा के दुनिया से विदाई लेने ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। इंडस्ट्री के लोगों के साथ फैंस भी इससे काफी दुखी हैं। इस दुख ने कृष्ण को तोड़कर रख दिया है। उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनकी पत्नी तान्या का भी रो-रोकर बुरा हाल है। इस बीच, तीशा की प्रेयर मीट से एक फोटो वायरल हो रही है।

इसमें मशहूर गायक सोनू निगम फफक-फफककर रोते हुए नजर आए। साथ ही सोशल मीडिया पर सोनू का यह वीडियो भी वायरल हो रहा है। ये तीशा की याद में रखी शोक सभा का है। इसमें कृष्ण कुर्सी पर गुमसुम बैठे हैं। कृष्ण और उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए वहां कई सेलिब्रिटीज आए। सोनू जैसे ही आए तो कृष्ण के पैरों के पास नीचे बैठ गए और उनकी गोद में सिर रख लिया। सोनू को आंखों में आंसू की धारा बहते देख कृष्ण अपना गम भुलाकर सिंगर को संभालते दिखे।

उनकी इस हिम्मत को देखकर हर किसी की आंखें भीग गई। कृष्ण ने सोनू का ढांढस भी बंधाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू का तीशा से काफी लगाव था। उन्होंने तीशा को बचपन से देखा है। दरअसल सोनू को गायन के क्षेत्र में टी सीरीज से ही खास पहचान मिली थी, जिसके संस्थापक कृष्ण कुमार के बड़े भाई दिवंगत गुलशन कुमार थे। सोनू ने कंपनी के लिए कई लोकप्रिय गाने गाए।

‘औरों में कहां दम था’ में अजय देवगन एक बार फिर तब्बू के साथ दिखेंगे

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। आज मंगलवार (23 जुलाई) को फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ। इसमें अजय शायरी करते नजर आए। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक म्यूजिकल रोमांटिक लव स्टोरी बताई जा रही है। गाने में अजय अपनी आवाज में शायरी सुना रहे हैं, जिसे फिल्म की 'आत्मा' कहा जा रहा है। यह फिल्म प्यार की अनूठी नजीर पेश करती है।

जहां प्यार-मोहब्बत की बात हो, वहां शेरो-शायरी जगह बना लेती हैं। फिल्म कृष्णा (अजय) और वसुधा (तब्बू) की प्रेम कहानी पर आधारित है। लव स्टोरी में कई उतार-चढ़ाव और कठिनाइयां आती हैं, जिसके कारण वे अलग हो जाते हैं। कई मर्डर के आरोप में कृष्णा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाती है। 22 साल बाद उसे जमानत मिलती है और जेल से रिहा कर दिया जाता है।

फिल्म की कहानी ‘वसुधा’ के साथ उसकी आखिरी मुलाकात के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म पहले जुलाई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अचानक इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई। बता दें अजय और तब्बू कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।