Sonu Nigam ने AI की मदद से Mohammed Rafi के साथ किया डुएट, कश्मीर की वादियों से वीडियो हुआ वायरल

सिंगर सोनू निगम ने कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्वोकेशन कॉम्प्लेक्स में एक भव्य परफॉर्मेंस दी, जिसमें उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर मोहम्‍मद रफी की आवाज़ को फिर से जीवित किया और उनके साथ लाइव डुएट प्रस्तुत किया। यह इवेंट डल झील और जबरवान पहाड़ों के मनोरम दृश्य के बीच हुआ, और यह इस इलाके में हाल ही के पहलगाम हमले के बाद आयोजित होने वाला पहला बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम था। इस कॉन्सर्ट में ट्रेडिशनल संगीत और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का अद्भुत मिश्रण देखा गया।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

सोनू निगम का यह परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। उनके लाइव डुएट के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं और फैंस इसे “लेजेंडरी” और “अनुभव करने लायक” बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मुझे नहीं पता कि कितने लोग इससे रिलेट कर पाएंगे, लेकिन सोनू निगम ने आज रात जो किया, वह हमें रफी साहब की दिव्यता का एहसास कराता है।

ऑडियंस के रिएक्शन ने इस कॉन्सर्ट के प्रभाव को और हाईलाइट किया। कई लोगों ने इसे AI और म्यूजिक का एक अनोखा संगम बताया।

AI के इस्तेमाल पर निगम की राय

इवेंट के बाद सोनू निगम ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि AI को एक असिस्टेंट की तरह इस्तेमाल करना चाहिए, बॉस की तरह नहीं। उन्होंने बताया, AI एक ऐसा टूल है जो क्रिएटिविटी को सपोर्ट कर सकता है, लेकिन इंसानी भावना और आत्मा की जगह नहीं ले सकता, जो म्यूजिक को उसका असली मतलब देती है।

सोनू निगम के इस प्रयोग ने दर्शकों को यह दिखाया कि टेक्नोलॉजी और इमोशन का मेल म्यूजिक को नए आयाम तक ले जा सकता है।

कश्मीर की खूबसूरत लोकेशन ने बढ़ाई कॉन्सर्ट की खूबसूरती

डल झील और जबरवान पहाड़ों की पृष्ठभूमि ने शाम के माहौल को और भी अद्भुत बना दिया। इस इवेंट ने घाटी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की वापसी का भी प्रतीक माना जा रहा है।

सोनू निगम का सात शहरों का टूर

वर्तमान में सोनू निगम सात शहरों के टूर पर हैं। इसमें मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, अहमदाबाद, शिलांग और दिल्ली शामिल हैं। यह टूर भारतीय संगीत के क्लासिक और कंटेंपररी एलिमेंट्स का संगम प्रस्तुत करता रहेगा, और दर्शकों को AI तकनीक के जरिए क्लासिक गायकों के साथ नए अनुभव का मौका देगा।