ऐसे गाने जो आपको जेल की सैर भी करवा सकते हैं!

गानों के बारे में हमेशा हमारे मुंह पे आता है कि ये गाना सुरीला है या रोमांटिक हैं, लेकिन अगर आपको कोई ऐसे कहें कि कोई गाना कानूनी या गैरकानूनी हैं, तो सुनने में बड़ा अजीब लगता हैं। तो आज हम आपको बताते हैं कि कोई गाना किस तरह से गैरकानूनी हैं और ऐसे काम करने से आपको जेल भी हो सकती हैं।

# पार्टी आल नाईट, म्यूजिक बजेगा लाऊड तो आंटी पुलिस बुला लेगी :

अब कोई इन जनाब को समझाए कि एक तो आप पूरी रात पार्टी करें, ऊपर से म्यूजिक भी लाउड, जबकि रात को 10 बजे बाद लाउड म्यूजिक अलाऊ नहीं हैं, और ये तो इससे पूरी रात चलाने की बात कर रहें है। तो आंटी क्यूँ नहीं पुलिस बुलाएगी जनाब।

# तेरे लिए ही तो सिग्नल तोड़ ताड़ के, आया दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड छोड़ छाड़ के :

अब इन जनाब को कोई क्या कहें, सरेआम अपना गुनाह कुबूल करना कोई छोटी बात तो हो नहीं, पहला गुनाह सिग्नल तोडना जिसमें की चालान कटता हैं, और अपनी दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड को भी छोड़ आये, अगर उसने धोखा करने का केस कर दिया तो गए जनाब तो।

# मैं लैला-लैला चिल्लाऊंगा कुर्ता फाड़ के, मैं मजनूं-मजनूं चिल्लाऊंगी कुर्ता फाड़ के :

वैसे तो हर व्यक्ति को कुछ भी पहनने की छूट है, मगर IPC में ‘पब्लिक ओब्सेनिटी’ के लिए सजा है। अगर ये अपना कुर्ता फाड़ने की बात कर रहे हैं, तो धारा 294 के तहत इनपर केस चल सकता है। तीन महीने की सजा मिल सकती है, फाइन के साथ।

# तू मैके चली जाएगी मैं डंडा लेकर आऊंगा :

भैयाजी पत्नी के उत्पीड़न का केस चलेगा इनपर। अगर पत्नी ने इनकी FIR करवा दी तो धारा 498A के तहत केस चलेगा। मतलब पति या उसके रिश्तेदारों के हाथों पत्नी/बहू का उत्पीड़न। इसमें मानसिक और शारीरिक, दोनों उत्पीड़न शामिल होंगे।

# तेरा पीछा न मैं छोडूंगा सोनिये, भेज दे चाहे जेल में प्यार के इस खेल में :

IPC की धारा 354D के मुताबिक़ किसी लड़की का पीछा करना, जबरन उससे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करना, मिलने की कोशिश करना, पीछा करना, या इंटरनेट पर से उस पर नजर रखना स्टॉकिंग कहलाता है। जिसका अपराधी साबित होने पर बंदे को भारी फाइन देने के साथ तीन साल तक की सजा हो सकती है।