टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों माता–पिता बनने की खुशियों की बहार छाई हुई है। कई नामी कलाकार पैरेंटहुड के इस खूबसूरत दौर का आनंद उठा रहे हैं। इसी कड़ी में अब छोटे पर्दे की लोकप्रिय अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया भी शामिल हो गई हैं, जो जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। अपनी प्रेग्नेंसी के इस खास सफर को यादगार बनाने के लिए उन्होंने एक बेहतरीन फोटोशूट भी करवाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
मातृत्व की खुशी में डूबीं सोनारिका का खास प्रेग्नेंसी फोटोशूट
'देवों के देव महादेव' में माता पार्वती के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली सोनारिका ने अपने बेबी बंप को खूबसूरती से प्रदर्शित करते हुए बोल्ड और कॉन्फिडेंट फोटोशूट करवाया है। इन तस्वीरों में वह प्रेग्नेंसी ग्लो के साथ बेहद खुश और रिलैक्स्ड नजर आ रही हैं। सोनारिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें देखकर उनके प्रशंसक फूले नहीं समा रहे।
इस फोटोशूट की खास बात यह है कि इसमें सोनारिका के साथ उनके पति विकास पाराशर भी नज़र आ रहे हैं। दोनों की बॉन्डिंग और कैमिस्ट्री ने इन तस्वीरों को और भी खास बना दिया है। कपल की मुस्कान और एक-दूसरे के प्रति अपनापन देख फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
कपल का ट्विनिंग लुक बना आकर्षण का केंद्रशूट में सोनारिका और विकास ने मैचिंग आउटफिट पहने, जिसने तस्वीरों में एक अलग ही एलीगेंस जोड़ दी। दोनों ने ब्लैक थीम पर आधारित कपड़े चुने—सोनारिका ने ब्लैक पैंट्स और क्रॉप टॉप पहनकर अपने लुक को मिनिमल लेकिन स्टाइलिश रखा। वहीं विकास भी इसी स्टाइल में नज़र आए। फैंस इस सादगी भरे फैशन स्टेटमेंट को खूब सराह रहे हैं।
फोटोज़ में लाइटिंग, पोज़ और दोनों के एक्सप्रेशन इतने खूबसूरत हैं कि तस्वीरें पहली ही नज़र में दिल जीत लेती हैं। लोग कमेंट कर उन्हें ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दे रहे हैं।
प्यार से शादी तक—सोनारिका और विकास की खूबसूरत जर्नीगौरतलब है कि सोनारिका भदौरिया और विकास पाराशर ने 18 फरवरी 2024 को सवाई माधोपुर, राजस्थान में शादी की थी। शादी से पहले दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे और परिवार की मौजूदगी में धूमधाम से विवाह बंधन में बंधे।
सोनारिका को छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा लोकप्रियता शो ‘देवों के देव महादेव’ से मिली, जहां उन्होंने माता पार्वती का किरदार निभाया था। उनकी और मोहित रैना की ऑन-स्क्रीन जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा जोड़ियों में से एक बन गई थी। इसके अलावा भी सोनारिका कई पॉपुलर टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है।