फिर से एक्टिंग शुरू करने को तैयार हैं सोनम कपूर, कहा-मैं जान्हवी या खुशी जितनी यंग नहीं हूं लेकिन...

दिग्गज एक्टर अनिल कपूर की बेटी एक्ट्रेस सोनम कपूर (39) अपनी शादी के बाद से फिल्मी दुनिया से काफी हद तक दूर हो गई हैं। वह अपने घर-परिवार में बिजी हैं और लंदन में बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा व बेटे वायु के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। साल 2022 में सोनम के बेटे का जन्म हुआ था। शादी के चार साल बाद सोनम और आनंद पैरेंट्स बने थे। इस बीच सोनम ने एक इंटरव्यू में प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ पर खुलकर बात की। सोनम ने डर्टी मैगजीन के साथ बातचीत में कहा कि मैं फिर से एक्टिंग शुरू करूंगी, चाहे लोग ऐसा चाहते हों या नहीं।

ये अजीब है क्योंकि अब भी मुझे जो रोल मिल रहे हैं वो 20 साल की उम्र के मिल रहे हैं। मेरा मतलब है, जाहिर तौर पर मैं जान्हवी या खुशी जितनी यंग नहीं हूं, लेकिन मैं इस फैक्ट के लिए आभारी हूं कि लोग मुझे ऐसी महिला के रूप में सोचते हैं जिसकी उम्र ज्यादा नहीं है। भले ही मेरा एक बच्चा हो। मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि मेरा बच्चा दुनिया के सामने नहीं आया है? और मैं इसे ऐसे ही रखना चाहती हूं।

मुझे एक रोल ऑफर हुआ, जो स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की का था, जो एक खिलाड़ी बन जाती है। मुझे लगा कि ये रोल किसी यंग एक्ट्रेस और मेरे बीच बंटा होगा, लेकिन फिल्ममेकर्स मुझे दोनों के लिए चाहते थे। उन्होंने कहा हम इसे मैनेज कर लेंगे। मैंने कहा कि मैं ऐसे काम नहीं कर सकती। मैं उम्र कम नहीं करना चाहती। क्या आप मेरी उम्र कम करने की कल्पना कर सकते हैं?

सोनम ने मां बनने के अनुभव को भी किया शेयर

सोनम ने निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए कहा कि मां बनना मेरे लिए बहुत जरूरी था, मैं बहुत बुरी तरह मां बनना चाहती थी। और फिर मुझे बस दो साल के लिए मां बनने की जरूरत थी। मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं क्योंकि मुझे बहुत मदद मिली है, लेकिन मुझे सबकुछ करना था। मुझे एहसास हुआ कि जब आपका बच्चा देरी से पैदा होता है तो आप उसकी हर चीज में ज्यादा से ज्यादा जुड़ना चाहते हैं।

मुझे लगता है कि यह एक तरह के अपराध बोध से भी आता है। सोनम ने कहा कि मुझे हमेशा लगता था कि मैं नॉन-जजमेंटल हूं, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं इस प्लेनेट की सबसे जजमेंटल इंसान थीं। जब मैं छोटी थी तो मैं जितनी बकवास कहकर बच जाती थी, क्या आप सोच सकते हैं कि अगर मैंने अब सोशल मीडिया के युग में ऐसा किया होता? मुझे कैंसिल कर दिया जाता, सूली पर चढ़ा दिया जाता।

उल्लेखनीय है कि सोनम को अपनी बातों को बिना किसी फिल्टर के रखने के लिए जाना जाता है। ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 7 के एक एपिसोड में सोनम के जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। उल्लेखनीय है कि सोनम की पहली फिल्म साल 2007 में आई सांवरिया थी, जिसके डायरेक्टर संजय लीला भंसाली थे। इसमें सोनम के अपोजिट रणबीर कपूर थे।