पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस सोनम बाजवा अब दिग्गज फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला की एक्शन से भरपूर फ्रेंचाइजी ‘बागी 4’ से जुड़ गई हैं। सोनम फिल्म में टाइगर श्राफ संग रोमांस करती दिखेंगी। मेकर्स ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट की। इसमें लिखा था, “# हाउसफुल यूनिवर्स की हंसी से लेकर एक्शन से भरपूर # बागी यूनिवर्स तक, सोनम बाजवा शो चुराने के लिए हैं। #Baaghi4 में आपका स्वागत है!” टाइगर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए सोनम का स्वागत किया है।
सोनम की तस्वीर शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा है, “बागी परिवार की नई सदस्य सोनम बाजवा का स्वागत है, रिबेल के परिवार में सोनम बाजवा आ गई हैं।” तस्वीर पर नजर डालें तो सोनम सिम्पल व्हाइट टॉप पहने नजर आ रही हैं, जिसमें उनके बाल खुले हुए हैं और वह कैमरे को खतरनाक नजरों से देख रही हैं। सोनम ने ‘बागी 4’ में श्रद्धा कपूर और दिशा पटानी को पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली है। ये दोनों एक्ट्रेस ‘बागी’ के पिछले पार्ट्स में थीं। फैंस सोनम की एंट्री से काफी उत्साहित हैं। एक यूजर ने लिखा, “उनकी क्यूटनेस देखने के लिए थिएटर्स में कब आना है।”
दूसरे यूजर ने लिखा, “संजय दत्त ने एक लड़की को गोद में लिया था..क्या वह सोनम से जुड़ा ही क्लाइमैक्स है।” एक दिन पहले ही मूवी में संजय दत्त को विलेन के रूप में पेश किया गया था। जारी किए गए पोस्टर में उनका लुक काफी खतरनाक था। ‘बागी 4’ की शूटिंग फिलहाल चल रही है। फिल्म अगले साल 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ए हर्षा के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में हाई ऑक्टेन एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। ‘हाउसफुल 5’ के बाद ‘बागी 4’ साजिद के साथ सोनम का दूसरा प्रोजेक्ट होगा।
प्रीति जिंटा ने 3 साल पहले लगाया था हिमालयन देवदार का पौधाएक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने 90 के दशक के अंत में ‘दिल से’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्हें तीनों खान के साथ अपने समकालीन सभी दिग्गज हीरो के साथ भी काम करने करने का मौका मिला। प्रीति लंबे समय से फिल्मों में काफी कम एक्टिव हैं। वह अपने पति और बच्चों के साथ वक्त बिता रही हैं। अब प्रीति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर खुशी का इजहार किया है। उन्हें यह खुशी 3 साल पहले लगाए गए एक पौधे ने दी है।
हिमाचल प्रदेश के शिमला में जन्मीं प्रीति ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैंने यह हिमालयन देवदार का पौधा लगभग 3 साल पहले लगाया था। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बीच इसे बढ़ता देखकर बहुत खुशी हुई, क्योंकि यहां की सर्दी बढ़ गई और सफेद हो गई। ऐसे पल जीवन को सही मायने देते हैं और प्रकृति को कुछ वापस देने का महत्व भी बताते हैं।”
प्रीति ने नेचर, हिमालयन देवदार, हिमाचली गर्व और टिंग लिखा। प्रीति ने पौधे की पहले और बाद की तस्वीर दिखाई है। पहली तस्वीरों में वह पौधे की देखभाल कर रही हैं, जबकि लास्ट फोटो में 30-40 मीटर तक देवदार बर्फ से ढका है। प्रीति अब राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘लाहौर 1947’ में सनी देओल के साथ नजर आएंगी।