शिवकार्तिकेय और साउथ की फेमस एक्ट्रेस साई पल्लवी की फिल्म 'अमरन' OTT पर आ गई है। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही थी, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। वहीं OTT पर आने के बाद इस फिल्म में एक बदलाव भी किया गया है। फिल्म में दिखाए गए एक मोबाइल नंबर को अब हटा दिया गया है। बात दें कि इस नंबर के कारण एक रियल लाइफ में एक छात्र को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण ये मामला कोर्ट में चला गया था।
छात्र ने भेजा था करोड़ों का नोटिसबता दें कि फिल्म 'अमरन' के एक दृश्य में साई पल्लवी के किरदार इंदु द्वारा शिवकार्तिकेयन के किरदार को उनका फोन नंबर साझा करते दिखाया गया था, जिसे दर्शकों ने अभिनेत्री का असली नंबर मान लिया। हालांकि, यह नंबर वास्तव में एक युवा कॉलेज छात्र का था, जिसको इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसका नंबर फिल्म में दिखाया जाएगा। जब फिल्म रिलीज हुई, तब उस छात्र को हजारों कॉल्स आने लगे। जिससे उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। छात्र ने अपने नंबर के इस्तेमाल को लेकर फिल्म निर्माताओं के खिलाफ 1.1 करोड़ रुपये की मानहानि का केस कर दिया था।
फिल्म में किया गया बदलावइस घटना ने फिल्म निर्माताओं की परेशानी बढ़ा दी। छात्र की शिकायत के चलते मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। हालांकि, फिल्म के निर्माताओं ने इस विवाद को देखते हुए एक त्वरित निर्णय लिया है। 'अमरन' के निर्माताओं और साई पल्लवी की टीम ने सावधानीपूर्वक उस दृश्य को बदल दिया है, जिसमें फोन नंबर दिखाया गया था। अब जब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की गई है, तो उस दृश्य में फोन नंबर को धुंधला कर दिया गया है।
मेजर मुकुंद वरदराजन पर बनी है ये फिल्ममालूम हो कि 'अमरन' राजकुमार पेरियासामी द्वारा निर्देशित, मेजर मुकुंद वरदराजन के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है। फिल्म शिव अरोर और राहुल सिंह की पुस्तक 'इंडियाज मोस्ट फियरलेस: ट्रू स्टोरीज ऑफ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज' के एक अंश पर आधारित है। इसमें शिवकार्तिकेयन ने मेजर मुकुंद वरदराजन की भूमिका निभाई, जबकि साई पल्लवी ने उनकी पत्नी इंधु रेबेका वर्गीज का किरदार निभाया है।
फिल्म में राहुल बोस, भुवन अरोड़ा और अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं।