हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल की गुमशुदगी और फिर अपहरण की खबर सामने आई थी। सुनील ने खुलासा किया था कि किडनैपर्स ने उनसे 7.5 लाख की फिरौती मांगने के बाद उन्हें छोड़ा था। इस बीच एक और मशहूर एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण की भी खबरें सामने आ रही हैं। मुश्ताक के करीबी ने दावा किया कि एक इवेंट के बहाने उन्हें किडनैप कर लिया गया और उनसे 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। मुश्ताक कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके हैं। मुश्ताक की आपबीती उनके बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने सुनाई है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिवम ने बताया कि मुश्ताक को एक इवेंट में बुलाया गया था और उन्हें इस बहाने दिल्ली-मेरठ हाइवे से अगवा कर लिया। यह 20 नवंबर की बात है। मुश्ताक को फ्लाइट टिकट के साथ एक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था और उनके खाते में एडवांस पैमेंट भी भेजा गया था। जब मुश्ताक दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो उन्हें एक कार में बैठने के लिए कहा गया, जो उन्हें दिल्ली के बाहरी इलाके बिजनौर के पास ले गई। अपहर्ताओं ने मुश्ताक को करीब 12 घंटे तक प्रताड़ित किया और 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी।
किडनैपर्स ने मुश्ताक और उनके बेटे के खाते से 2 लाख रुपए से अधिक वसूल लिए। जब मुश्ताक को सुबह-सुबह अजान की आवाज सुनी तो उन्हें एहसास हुआ कि पास में एक मस्जिद होगी और वे वहां से भाग गए। इसके बाद उन्होंने घर पहुंचने के लिए अन्य लोगों और पुलिस से मदद मांगी। घर लौटते ही मुश्ताक ने बिजनौर में FIR दर्ज कराई। उनके पास फ्लाइट टिकट, बैंक खाते, हवाई अड्डे के पास के CCTV फुटेज समेत अन्य सबूत हैं।
शाहरुख और गौरी खान अपने बंगले को बनाना चाहते हैं और भव्यशाहरुख खान कई सालों से बॉलीवुड में धूम मचा रहे हैं। पिछले साल वे 3 सुपरहिट मूवी ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ में नजर आए। उनकी अगली फिल्म ‘किंग’ है, जिसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी हैं। इस बीच शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान के बंगले 'मन्नत' को लेकर खबर आ रही है। इस घर की कीमत 200 करोड़ रुपए बताई जाती है। कपल इसे और ज्यादा भव्य बनाने जा रहे हैं।
इसे लेकर गौरी ने पिछले महीने महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (MCZMA) को एक अर्जी दी थी। वे 'मन्नत' के ऊपर 2 और मंजिल बनाना चाहते हैं। फिलहाल 'मन्नत' में 6 मंजिल हैं। 7वीं और 8वी मंजिल बनाने की अनुमानित लागत 25 करोड़ रुपए बताई जा रही है। MCZMA ने 10 और 11 दिसंबर को एक मीटिंग में इस अर्जी पर बातचीत की।
बता दें 'मन्नत' मुंबई के बांद्रा में समुद्र के किनारे स्थित है और यह बॉलीवुड में सबसे महंगे घरों में से एक है। साल 1997 में फिल्म 'यस बॉस' की शूटिंग के वक्त शाहरुख ने पहली बार यह बंगला देखा था। तभी उन्होंने सोच लिया था कि वे एक दिन इसे जरूर खरीदेंगे। इसका इंटीरियर गौरी ने डिजाइन किया है।