2 News : TMKOC की ‘माधवी’ ने चेन स्मोकर की अफवाह पर तोड़ी चुप्पी, TV का अमिताभ बताने से बदली इनकी जिंदगी

सब टीवी का फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 17 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इसका हर किरदार लोगों के दिलों में बसा हुआ है। फिलहाल हम बात कर रहे हैं TMKOC में ‘माधवी भिड़े’ का रोल कर रहीं एक्ट्रेस सोनालिका जोशी (49) की। वह शुरू से ही शो से जुड़ी हुई हैं। सोनालिका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार उनके लिए अफवाह उड़ी थी कि वो चेन स्मोकर हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा किस वजह से हुआ था। सोनालिका ने सुभोजित घोष के साथ खास बातचीत में कहा कि एक बार मैं हाथ में सिगरेट लेकर बैठी थीं और वो तस्वीर वायरल हो गई जिसके बाद लोग कहने लगे कि मैं चेन स्मोकर हूं।

मैं बस वो (सिगरेट) पकड़े हुए थी और बैठी हुई थी। मैं स्मोक तक नहीं कर रही थी। वो बस स्टाइल के लिए था, पोज के लिए। लेकिन उस तस्वीर को देखकर लोग धारणा बनाने लगे कि ये रोज सिगरेट पीती हैं। उसके बाद अचानक यूट्यूब पर तमाम तरह की चीजें आने लगीं-मैं चेन स्मोकर हूं और क्या-क्या नहीं। मुझ पर इन अफवाहों का कोई फर्क नहीं पड़ा। मैंने शांति बनाए रखी और कहा कि जो लोग बात कर रहे हैं, उन्हें बात करने दो। मेरा परिवार मेरे लिए सबसे जरूरी है, मेरी सबसे बड़ी संपत्ति।

अगर उन्हें पता है कि मैं क्या हूं, तो क्या फर्क पड़ता है कि लोग क्या कह रहे हैं और क्या छाप रहे हैं। वो प्रॉपर फोटोशूट था। वो लुक बिलकुल अलग था। मैं दोस्तों के ग्रुप के साथ या सोनालिका बनकर नहीं फूंक रही थी। अगर उन्हें वो नहीं समझ आता है तो उन्हें बात करने दो। बता दें सोनालिका की शादी समीर जोशी के साथ हुई है। उनके एक बेटी आर्या है।

रोनित रॉय ने कहा, जब मैं टीवी पर आया और तब मुझे टीवी का AB कहा जाने लगा…

एक्टर रोनित रॉय ने अपने करिअर की शुरुआत बड़े पर्दे से की थी। हालांकि उन्हें असली पहचान टेलीविजन शो से मिली। अब रोनित ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे टेलीविजन का अमिताभ बच्चन कहलाने से उनकी जिंदगी बदल गई। इसके बाद अंदर की कई बुरी आदतों को छोड़ दिया। रोनित ने कहा कि इसने मेरी जिंदगी बदल दी। हमें पेट्रोल वगैरह के बारे में सोचने की जरूरत नहीं थी, लेकिन जब मैं टीवी पर आया और तब मुझे टीवी का AB कहा जाने लगा, तो एक दिन मैं और मेरी पत्नी नीलम कहीं जा रहे थे और हम इस बारे में बात कर रहे थे कि अब इसका मेरे जीवन पर एक पॉजिटिव दबाव आ गया है।

मैंने सोचा, 'आप अपनी आदतें बदलो और उनको फॉलो करो। आपसे कोई गलती न हो जाए जो उन पर रिफ्लेक्ट न करे। आप कोई ऐसा काम न करो। टर्निंग पॉइंट यही हुआ कि मेरी आदतें जो बदली।' मैंने ड्रग्स को छोड़कर वो सब कुछ किया है, जो एक यंग इंसान करता है। मैंने कभी ड्रग्स नहीं लिया, लेकिन मैं शराब पीता था और अब नहीं पीता। मैं सेट पर कभी देर नहीं करता। फिर कुछ बुरी आदतें आपकी सोच में होती हैं, जैसा कि इरादा।

तो ये सारे बदलाव मेरे में तबसे आए जबसे अमिताभ बच्चन के नाम से मेरी तुलना हुई। बड़ा आदमी कैसा होता है? उनके जैसा होता है? तो वो बातें तो लाओ। रोनित के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी पिछली फिल्म ‘मां’ थी, जिसमें काजोल और इंद्रनील सेनगुप्ता भी थे। इसके अलावा रोनित इस समय टीवी शो ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में ‘महाराज सोमेश्वर’ के रूप में दिख रहे हैं।