सोनाक्षी ने रचाई जहीर के नाम की मेहंदी, एक्ट्रेस के धर्म परिवर्तन को लेकर ससुर इकबाल रतनसी ने दिया यह जवाब

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। अब सोनाक्षी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह अपने पूरे परिवार के साथ पोज दे रही हैं। एक तस्वीर में जहां सोनाक्षी और जहीर साथ दिख रहे हैं तो वहीं कुछ और फोटो भी सामने आई हैं जिनमें कपल के साथ सोनाक्षी के माता-पिता शत्रुघ्न सिन्हा-पूनम सिन्हा और जहीर के पिता इकबाल रतनसी नजर आ रहे हैं। सोनाक्षी को सेल्फी क्लिक करते देखा जा सकता है। अन्य तस्वीरों में सोनाक्षी, जहीर के साथ पोज देती दिख रही हैं।

इस बीच जहीर-सोनाक्षी के दोस्त जफर अली मुंशी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर कपल की मेहंदी सेरेमनी की फोटो शेयर की हैं, जिनमें जहीर-सोनाक्षी को अपने करीबी दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाते देखा जा सकता है। कपल की खुशी साफ देखी जा सकती है। सोनाक्षी रेड ब्राउन कलर के आउटफिट, जबकि जहीर फ्लोरल प्रिंट कुर्ता-पजामा में दिख रहे हैं। कपल के दोस्त ने इस पोस्ट पर कैप्शन में लिखा, “बहुत उत्साहित हूं और सोनाक्षी अब ऑफिशियली बैंडस्टैंड बिल्डिंग ए कबीले में शामिल हो गई है।”

गुरुवार रात शत्रुघ्न पत्नी के साथ होने वाले समधी के घर पहुंचे थे। लौटने के बाद शत्रुघ्न ने अपने मुंबई स्थित बंगले ‘रामायण’ को भी शादी के लिए दुल्हन की तरह सजा दिया है। घर को खूबसूरत लड़ियों और फूलों से और ज्यादा सुंदर बना दिया गया है। घर कई फ्लोर्स में बना है। इस पूरी बिल्डिंग को ऊपर से नीचे तक चमकदार लड़ियों से सजाया गया है। घर का नाम ‘रामायण’ रोशनी से चमक रहा है। उल्लेखनीय है कि 7 साल की डेटिंग के बाद जहीर और सोनाक्षी अपने इस रिश्ते को नया नाम देने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

सोनाक्षी-जहीर का दिलों का मिलन, धर्म की कोई भूमिका नहीं : इकबाल रतनसी

सोनाक्षी और जहीर की शादी में दोनों के अलग धर्म को लेकर चर्चाएं जारी हैं। शादी हिंदू रीति रिवाज से होगी या मुस्लिम तरीके से। इसके साथ ही ये भी सवाल उठा कि सोनाक्षी धर्म परिवर्तन करेंगी या नहीं। जहीर के पिता इकबाल रतनसी ने इन सभी सवालों के जवाब दे अटकलों पर विराम लगा दिया है। रतनसी ने फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत के दौरान सोनाक्षी के धर्म परिवर्तन को लेकर सवाल पूछने पर कहा कि ये बात पक्की है कि वो अपना धर्म परिवर्तन नहीं कर रही हैं।

दोनों का मिलन दिलों का मिलन है। इसमें धर्म की कोई भूमिका नहीं है। मैं मानवता पर यकीन करता हूं। हिंदू लोग भगवान को भगवान कहते हैं और मुसलमान अल्लाह कहते हैं। लेकिन आखिरकार, हम सभी इंसान हैं। मेरा आशीर्वाद जहीर और सोनाक्षी के साथ है। ये न तो हिंदू शादी होगी और न ही मुस्लिम। ये एक सिविल मैरिज होगी।

हिंदू-मुस्लिम एक्ट के तहत ये रजिस्टर मैरिज बांद्रा स्थित रतनसी के घर होगी। सोनाक्षी और उनका परिवार जहीर के घर जाएगा। शादी रजिस्टर होने के बाद दोस्तों और परिवार के लिए एक ग्रैंड जश्न होगा। पहले खबरें थीं कि शादी से सोनाक्षी का परिवार खुश नहीं है। हल्दी और मेहंदी के बाद आज रात संगीत सेरेमनी है।