शादी से पहले ससुरालवालों से मिलने पहुंचीं सोनाक्षी, एक्ट्रेस ने फादर्स डे पर पिता शत्रुघ्न सिन्हा को ऐसे किया विश

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही विवाह बंधन में बंधने वाली हैं। उनकी शादी ‘नोटबुक’ फेम एक्टर जहीर इकबाल के साथ हो रही है। सोनाक्षी और जहीर ने ‘डबल एक्सएल’ फिल्म में स्क्रीन शेयर की थी। शादी 23 जून को होगी और और इसमें कुछ खास और करीबी लोग ही शामिल होंगे। शादी को लेकर काफी उत्साहित सोनाक्षी ने हाल ही अपने ससुरालवालों से मुलाकात की, जिसकी मस्ती भरी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।

इसमें सोनाक्षी अपने होने वाले ससुर, सास और ननद के साथ घुलती-मिलती दिखीं। जहीर की बहन सनम रतनसी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मुलाकात की ये तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें सोनाक्षी ने अपने ससुर इकबाल रतनसी को गले लगाया हुआ है और उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान है। जहीर मां और बहन के बीच खड़े नजर आ रहे हैं। परिवार के सभी सदस्य कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए सनम ने हार्ट इमोजी बनाई है। इस तस्वीर को जहीर ने भी री-पोस्ट किया। सनम ने पिछले महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ के लिए सोनाक्षी की स्टाइलिंग की थी। उल्लेखनीय है कि सोनाक्षी और जहीर पिछले 7 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बता दें कि जहीर के पिता जौहरी और व्यापारी हैं। यह परिवार सुपरस्टार सलमान खान के बहुत करीब हैं। जहीर की मां हाउसवाइफ हैं। जहीर का एक छोटा भाई भी है जो कंप्यूटर इंजीनियर है। शादी का इनविटेशन कार्ड इंटरनेट पर वायरल हो चुका है।

सोनाक्षी की शादी का सवाल करने पर शत्रुघ्न ने दिया था यह जवाब

सोनाक्षी ने रविवार (16 जून) को पिता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें फादर्स डे विश किया। सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर कर लिखा, “हैप्पी फादर्स डे, आप मेरी ताकत हो..।” इसी के साथ सोनाक्षी ने तीन दिल वाली लाल इमोजी भी लगाई। जानकारी के अनुसार सोनाक्षी और जहीर 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे।

इसी दिन शाम को मुंबई स्थित बैस्टियन रेस्त्रां में दोनों ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगे। हाल ही एक्टर व राजनेता शत्रुघ्न से जब शादी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। आजकल के बच्चे खुद फैसला लेते हैं और पैरेंट्स को बस इन्फॉर्म करते हैं। अगर सोनाक्षी उन्हें शादी के बारे में बताएंगी तो वो खुशी खुशी आशीर्वाद देने जाएंगे।

शत्रुघ्न के इस बयान से कयास लगाया जा रहा था कि वो शादी से खुश नहीं हैं। सोनाक्षी का वर्कफ्रंट देखें तो उन्हें करिअर की शुरुआत 2010 में सलमान की फिल्म 'दबंग' से की थी। वह अब तक 'राउडी राठौर', 'लुटेरा', 'हॉलिडे', 'कलंक', 'दबंग 3' समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।