बॉलीवुड के चहेते अभिनेता अजय देवगन एक बार फिर 'जस्सी' बनकर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार हैं, और इस बार कहानी पंजाब से निकलकर स्कॉटलैंड तक पहुंच गई है। 2012 की हिट फिल्म सन ऑफ सरदार का बहुप्रतीक्षित सीक्वल सन ऑफ सरदार 2 अब दर्शकों के सामने है, जिसका टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। यह न केवल एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है, बल्कि दिवंगत अभिनेता मुकुल देव की अंतिम झलक इसे भावनात्मक ऊंचाई भी देती है।
जस्सी की वापसी और नए चेहरे
'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन एक बार फिर 'जस्सी' के किरदार में नज़र आएंगे, लेकिन इस बार उनके साथ लीड एक्ट्रेस के रूप में मृणाल ठाकुर होंगी, जो फिल्म में 'राबिया' की भूमिका निभा रही हैं। टीजर में दोनों की केमिस्ट्री और नोकझोंक को खूबसूरती से पेश किया गया है। वहीं फिल्म में रवि किशन, नीरू बाजवा, संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह, कुबरा सैत, चंकी पांडे और दीपक डोबरियाल जैसे कई नामी कलाकार भी नजर आएंगे।
भावुक कर गई मुकुल देव की झलक
फिल्म का सबसे खास और भावनात्मक पक्ष दिवंगत अभिनेता मुकुल देव की उपस्थिति है। टीजर में उनकी झलक दर्शकों को भावुक कर जाती है। 'टोनी' के किरदार में नज़र आने वाले मुकुल देव का यह आखिरी पर्दे पर प्रदर्शन होगा, क्योंकि उनका निधन 23 मई 2025 को हुआ था। उनके प्रशंसकों के लिए यह एक यादगार क्षण होगा।
टीजर में दिखा स्कॉटलैंड का रंग, पुराने गीत की गूंज
टीजर की शुरुआत एक्शन और हंसी के तड़के के साथ होती है, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचती है इसकी विदेशी लोकेशंस। स्कॉटलैंड में शूट की गई इस फिल्म के हर फ्रेम में वहां की खूबसूरती और पंजाबी रंगत का अनोखा मेल दिखाई देता है। टीजर के बैकग्राउंड में 'सन ऑफ सरदार' फिल्म का ओरिजिनल टाइटल सॉन्ग बजता है, जो एक बार फिर दर्शकों को 2012 की यादों में ले जाता है। फिल्म में कौन-कौन होंगे शामिल
'सन ऑफ सरदार 2' में एक बड़ी और शानदार स्टारकास्ट शामिल है। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के अलावा फिल्म में मुकुल देव, रवि किशन, नीरू बाजवा, संजय मिश्रा, कुबरा सैत, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना और साहिल मेहता नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है, जबकि इसका निर्माण जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर किया है। रिलीज डेट और दर्शकों की उम्मीदें
'सन ऑफ सरदार 2' 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दर्शक इसे एक फुल एंटरटेनमेंट पैकेज मान रहे हैं जिसमें कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और इमोशन सब कुछ होगा। अजय देवगन की सोशल मीडिया पोस्ट से भी साफ है कि वे इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने लिखा, सरदार की एंट्री का काउंटडाउन आज से शुरू। सरदार एंड कंपनी के पागलपन में आपका स्वागत है।
'सन ऑफ सरदार 2' का टीजर न केवल हंसी और एक्शन से भरपूर है, बल्कि यह पुरानी यादों और भावनाओं को भी जीवित करता है। दिवंगत मुकुल देव की उपस्थिति फिल्म को एक खास दर्जा देती है। अब देखना होगा कि 25 जुलाई को रिलीज होने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।