सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट घोषित, अजय-संजय दत्त की जोड़ी एक बार फिर मचाएगी एक्शन धमाल

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर जबरदस्त एक्शन और देसी अंदाज के साथ परदे पर लौटने को तैयार हैं। 2012 में आई सुपरहिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के धमाकेदार सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। इस बार कहानी में और भी ज्यादा एक्शन, मस्ती और ड्रामा देखने को मिलेगा। अजय के साथ इस फिल्म में संजय दत्त और मृणाल ठाकुर जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

फर्स्ट लुक ने मचाया धमाल

हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें अजय देवगन पारंपरिक पंजाबी लुक में, मूंछों पर ताव देते हुए बेहद दमदार अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर पर टैगलाइन दी गई है – “द रिटर्न ऑफ सरदार” यानी ‘सरदार की वापसी’। इसमें वह दो टैंकरों के ऊपर खड़े हैं और उनकी पोशाक—पीली पगड़ी, सदरी और ब्लैक जैकेट—उन्हें पूरी तरह से एक्शन हीरो के रूप में पेश करती है।

क्या खास होगा इस बार?


फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित कर रहे हैं, जो अजय देवगन के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। इस बार की कहानी पहले से कहीं अधिक गहराई और ड्रामा से भरपूर होगी। जहां एक ओर दर्शकों को फिर से जस्सी का चुटीला अंदाज देखने को मिलेगा, वहीं दूसरी ओर संजय दत्त की एंट्री से एक्शन का स्तर और ऊंचा हो जाएगा।

मृणाल ठाकुर निभाएंगी मुख्य भूमिका

इस बार फिल्म में मृणाल ठाकुर अजय देवगन के अपोजिट दिखाई देंगी। मृणाल की मौजूदगी कहानी में रोमांस और इमोशन का नया रंग भरने वाली है। अजय और मृणाल की जोड़ी को पहली बार साथ देखना दर्शकों के लिए खास अनुभव होगा।

रिलीज डेट का हुआ ऐलान


फिल्म के नए पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म परंपरा और एक्शन का बेहतरीन संगम होने जा रही है।

2012 की ब्लॉकबस्टर की वापसी

गौरतलब है कि साल 2012 में आई ‘सन ऑफ सरदार’ एक बड़ी हिट साबित हुई थी, जिसमें अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त नजर आए थे। फिल्म की कॉमेडी, एक्शन और पंजाबी फ्लेवर को दर्शकों ने खूब सराहा था। अब इसका सीक्वल पहले भाग से भी ज्यादा भव्य और दमदार माना जा रहा है।