2 News : सोमी ने आदित्य और सूरज पंचोली पर लगाए गंभीर आरोप, ‘थामा’ में आयुष्मान से टक्कर लेगा यह एक्टर

सुपरस्टार सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस सोमी अली लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं। हालांकि वह बीच-बीच में कुछ ऐसा कह देती हैं, जिससे वह सुर्खियों में आ जाती हैं। अब सोमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टर पिता-पुत्र की जोड़ी आदित्य और सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दोनों पर निशाना साधा है। उन्होंने आदित्य को महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव करने वाला इंसान बताया। उन्होंने कहा कि आदित्य न सिर्फ महिलाओं से झूठ बोलते हैं बल्कि उन्हें मारते-पीटते भी हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने सूरज को दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की मौत का जिम्मेदार बताया।

सोमी ने लिखा, आदित्य पंचोली-तुम महिलाओं के साथ धोखा करते हो। उन्हें मारते हो और तुम्हारा बेटा जिया खान की मौत का जिम्मेदार है। तुम कचरा हो। तुम खुद के साथ कैसे जीते हो? सूरज को भी वही पुराने हथकंडे सिखा रहे हो? तुम एक घटिया इंसान हो।” बता दें साल 2013 में जिया की मौत की खबर ने सबको चौंका दिया था। वो अपने घर में मृत पाई गई थीं। इसके बाद उनके बॉयफ्रेंड सूरज पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। ये केस लगभग 10 साल तक चला और 2023 में कोर्ट ने सबूतों की कमी के चलते सूरज को बरी कर दिया। सोमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का भी सपोर्ट किया।

सोमी ने कहा कि मुझे तनुश्री की बातों पर पूरा भरोसा है। तनुश्री ने बताया था कि उनके साथ घर में बहुत डरावनी और मेंटली परेशान करने वाली घटनाएं हुई थीं। सोमी का कहना है कि उन्होंने खुद भी ऐसा दौर देखा है और इसी के चलते वे तनुश्री की हालत को बखूबी समझ सकती हैं। सोमी ने फिल्म इंडस्ट्री का एक कड़वा सच भी बताया। सोमी ने कहा कि मैं भी कभी उस दुनिया का हिस्सा रही हूं जहां महिलाओं को ऑडिशन के नाम पर गलत ऑफर दिए जाते थे। कई बार इसका एक्टिंग से कोई लेना-देना नहीं होता था। जो महिलाएं इन ऑफर्स को ठुकरा देती थीं, उन्हें काम नहीं दिया जाता था। इस वजह से कई महिलाएं मेंटली टूट जाती थीं और लंबे समय तक परेशान रहती थीं। उल्लेखनीय है कि सोमी पूर्व में सलमान पर भी मारपीट का आरोप लगा चुकी हैं।

‘थामा’ के लिए कुछ दिनों की शूटिंग पूरी कर चुके हैं वरुण धवन

एक्टर वरुण धवन ने पिछले साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मूवी 'स्त्री 2' में भेड़िया अवतार में एंट्री लेकर दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था। अब खबर है कि वरुण मैडॉक हॉरर कॉमेडी सिनेमैटिक यूनिवर्स की अगली फिल्म 'थामा' में भी खास रोल अदा करने वाले हैं। 'थामा' में वरुण का किरदार 'स्त्री 2' से लंबा होने वाला है जिसके लिए उन्होंने कुछ दिनों की शूटिंग भी पूरी कर ली है। बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि वरुण को ‘थामा’ में 'स्त्री 2' के मुकाबले ज्यादा स्क्रीन टाइम मिला है।

'स्त्री 2' में भी वो एक हाइलाइट थे और यहां मेकर्स ने ये सुनिश्चित किया है कि उनकी परफॉर्मेंस का असर कई पायदान ऊपर रहे। उन्होंने लगभग 6 दिनों तक शूटिंग की, जो साफ तौर पर दिखाता है कि कहानी के लिए वो कितने अहम हैं। 'थामा' में वरुण भेड़िया के किरदार में दिखेंगे, वहीं आयुष्मान खुराना एक वैम्पायर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। दोनों के बीच का सीन इसी साल मार्च-अप्रैल में शूट किया गया था। वेयरवोल्फ बनाम वैम्पायर की दुश्मनी लंबे समय से एक आम बात है।

फिल्म मेकर दिनेश विजान ने 'थामा' में इसे ही दिखाने की कोशिश की है। डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार की फिल्म को बड़े पैमाने पर तैयार किया गया है। दोनों के बीच का एक्शन सीक्वेंस वीएफएक्स और स्केल के लिहाज से एक शानदार सीन हो सकता है। वरुण के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में जाह्नवी कपूर के साथ दिखेंगे। इसके अलावा उनके पास 'बॉर्डर 2' भी है।