Sitaare Zameen Par BO Collection: आमिर खान की वापसी रही शानदार, ‘सितारे ज़मीन पर’ ने 6 दिनों में वसूल किया बजट का 91%

आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ने 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और तब से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। आमिर खान की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज़ लगातार बढ़ता जा रहा है। खास बात यह है कि फिल्म ने सिर्फ वीकेंड ही नहीं बल्कि वर्किंग डेज़ में भी अच्छी खासी भीड़ खींची है। आइए जानते हैं इसने अपने छठे दिन यानी पहले बुधवार को कितना कलेक्शन किया।

छठे दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: कितनी रही कमाई?

आमिर खान, जो तीन साल बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर लौटे हैं, ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ क्यों कहलाते हैं। रिलीज़ से पहले फिल्म को लेकर संशय था कि शायद ये दर्शकों को खास प्रभावित न कर पाए, लेकिन फिल्म ने टिकट खिड़की पर ऐसा धमाका किया कि हर कोई दंग रह गया।

फिल्म की मजबूत कहानी, शानदार अभिनय और इमोशनल कनेक्ट ने दर्शकों को बखूबी जोड़े रखा। यही वजह है कि ‘सितारे ज़मीन पर’ हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नई ऊंचाइयों को छू रही है।

छठे दिन के आंकड़े इस प्रकार हैं:

पहले दिन: ₹10.7 करोड़

दूसरे दिन: ₹20.2 करोड़

तीसरे दिन: ₹27.25 करोड़

चौथे दिन: ₹8.5 करोड़

पांचवें दिन: ₹8.5 करोड़

छठे दिन (सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार): ₹7.25 करोड़

कुल कमाई (6 दिनों में): ₹82.40 करोड़


जाट के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब

छह दिन में ही फिल्म ने साल की 8वीं सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। अब यह ‘जाट’ के ₹90.34 करोड़ के आंकड़े को पीछे छोड़ने से सिर्फ ₹8 करोड़ दूर है। माना जा रहा है कि गुरुवार को यह फिल्म ये लक्ष्य भी हासिल कर लेगी और साल की टॉप 10 फिल्मों में 7वें स्थान पर कब्जा जमा लेगी।

बजट रिकवरी की रफ्तार ने चौंकाया

90 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने मात्र 6 दिनों में ही लगभग 91% बजट रिकवर कर लिया है। जिस स्पीड से यह फिल्म कमाई कर रही है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह दूसरे शुक्रवार तक अपनी लागत निकाल लेगी। हां, फिल्म को हिट तभी माना जाएगा जब इसका लाइफटाइम कलेक्शन ₹180 करोड़ या उससे ज्यादा होगा।