सिंगर पपॉन का KISS मामला, महाराष्ट्र सरकार जल्द उठा सकती है कड़ा कदम

बॉलीवडु सिंगर पापोन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक रियलिटी शो में बच्ची को जबरन किस करने के मामले में महाराष्ट्र सरकार ने अब संज्ञान लिया है। इस मामले में कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस भी जल्द कदम उठा सकती है। महाराष्ट्र सरकार के साथ-साथ महाराष्ट्र महिला आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है। महाराष्ट्र की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री विद्या ठाकुर ने आरोपों को लेकर जांच की पहल की है। विद्या ठाकुर ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के वकील ने पॉपन के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है। सुप्रीम कोर्ट की वकील रूना भुयन ने पापोन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रूना के मुताबिक, 'मैं सिंगर पापोन का इस तरह का आचरण देखकर हैरान हूं। पहले वह नाबालिग लड़की को रंग लगाते हैं और उसके बाद उसे गलत तरीके से किस करते हैं।' रूना ने आगे कहा, 'इस वीडियो को देखने के बाद मैं सिंगिग रियलिटी शो में नाबालिग लड़कियों की सिक्योरिटी और सेफ्टी को लेकर काफी चिंतित हूं।'

रवीना टंडन ने साफ कहा पपॉन को जल्द से जल्द अरेस्ट करें

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने साफ कह दिया है कि पापोन को अरेस्ट किया जाना चाहिए। रवीना ने अपने ट्वीट में साफ कहा है कि सिंगर पापोन को अरेस्ट किया जाए। रवीना ने लिखा कि' यह हरकत शर्मनाक और घृणित हैं, पापोन को जल्द से जल्द अरेस्ट किया जाना चाहिए, रवीना ने यह बात भी कही कि कंटेस्टेंट के माता-पिता पर पापोन को बचाने के लिए दवाब डाला जा रहा है।'

फराह खान भी पपॉन के खिलाफ

डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने कहा- पपॉन एक अच्छे शख्स हैं, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि जब मैंने ये वीडियो देखा तो मैं अनकंफर्टेबल फील कर रही थी। यदि ऐसा मेरी बेटी के साथ किया होता तो मुझे ये पसंद नहीं आता। इस घटना के बाद जब आप उस लड़की का रिएक्शन देखें तो लड़की बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं थी। वहीं, लोगों को दूसरे बच्चों को छूना नहीं चाहिए।