दिवंगत संगीतकार खय्याम की पत्नी सिंगर जगजीत कौर का निधन, मंदिरा ने बर्थडे पर पति को यूं किया याद

बॉलीवुड से एक दुखभरी खबर आई है। मशहूर संगीतकार रहे दिवंगत खय्याम की पत्नी जगजीत कौर का रविवार (15 अगस्त) को निधन हो गया। उन्होंने सुबह 6 बजे अंतिम सांस ली। वे 93 साल की थीं और पिछले कुछ समय से लगातार बीमार चल रही थीं। मुम्बई के विले पार्ले स्थित श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अगस्त 2019 में 92 साल की उम्र में खय्याम साहब ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। खय्माम-जगजीत की 1954 में शादी हुई थी। उनका एक बेटा था, जिसका 2012 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।


जगजीत कौर ने इन खास गानों को सुरों से सजाया था

जगजीत ने कुछ गाने गाए थे। इनमें से कुछ गाने खय्याम ने ही कंपोज किए थे। इनमें बाजार फिल्म का 'देख लो आज हम को जी भर के', वर्ष 1961 में रिलीज हुई शोला और शबनम का गाना 'पहले तो आंख मिलाना' और 1964 में रिलीज हुई वहीदा रहमान की फिल्म शगुन का 'तुम अपना रंजो-गम, अपनी परेशानी मुझे दे दो' शामिल है। जगजीत ने एक बार बताया था कि जब वे पहली बार खय्याम से दादर रेलवे स्टेशन पर मिलीं तो उन्हें एक स्टॉकर समझ लिया था।


मंदिरा ने दिवगंत पति राज कौशल के साथ वाली थ्रोबैक फोटो की शेयर

एक्ट्रेस और होस्ट मंदिरा बेदी के दिवंगत पति राज कौशल की आज रविवार को बर्थ एनिवर्सरी है। राज का जून में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। मंदिरा ने एक इमोशनल नोट लिखा है। मंदिरा ने राज के साथ वाली एक थ्रोबैक फोटो शेयर की और खुलासा किया कि कैसे 15 अगस्त 2021 एक त्यौहार की तरह होता, अगर उनके पति जिंदा होते। दरअसल, मंदिरा हर साल 15 अगस्त पर राज का बर्थडे बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट करती थीं, लेकिन आज उनके पति उनके साथ नहीं हैं।

मंदिरा ने लिखा कि 15 अगस्त.. को हमेशा एक सेलिब्रेशन होता था। स्वतंत्रता दिवस और राज का जन्मदिन.. जन्मदिन मुबारक हो राजी.. हम तुम्हें याद करते हैं और आशा करते हैं कि आप हमें देख रहे हैं और हमेशा की तरह हमारी पीठ थपथपा रहे हैं.. खाली जगह कभी नहीं भरेगी। उम्मीद है कि आप एक बेहतर जगह पर हैं। शांतिपूर्ण और प्यार से घिरे हुए..