इस पहेली के हैं दो-दो जवाब, सब है कंफ्यूज, क्या आपको पता है इसका सही जवाब

काफी दिनों से इंटरनेट पर इस पहेली की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि इसके दो-दो जवाब हैं। जिसने एक जवाब निकाला वह कह रहा है कि दूसरा जवाब मुमकिन ही नहीं। जिससे एक भी जवाब न निकला वो कोस रहा है कि पहेली ही फर्जी है।


...
.

..

.
.
.
.
.
.

.
.
.
.

.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

..
.

.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

.
.
.
.
.
.
.
.
.

.
.
.


पहला जवाब
1+4= 5
2 + 5 +(5)= 12
3 + 6+ (12) = 21
8 + 11 + 21 = 40

यानी इस पहेली का पहला जवाब है 40.


दूसरा जवाब
पहला जवाब जहां दो अंकों को जोड़ कर मिला, वहीं दूसरा जवाब पहले अंक को पहले और दूसरे अंक के गुणन फल को जोड़कर मिलेगा-

1+ (1×4)= 5
2+ (2×5)=12
3+ (3×6)= 21
8+ (8×11)= 96

यानी इस पहेली का दूसरा जवाब है 96.

एक पहेली को दो-दो सही जवाब होने के पीछे दलील दी जा रही है कि यह गणित का नहीं बल्कि लॉजिक का सवाल है।