
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'सिकंदर' इस रविवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। ईद के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों की उम्मीदें कई गुना बढ़ा दी हैं, और अब एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी फिल्म की जबरदस्त ओपनिंग का संकेत दे रहे हैं। फिल्म 2D और IMAX वर्जन में रिलीज की जा रही है और देशभर में इसके 16,000 से ज्यादा शोज पहले ही दिन चलाए जाएंगे। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 2.25 लाख से अधिक टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जिससे फिल्म ने 13 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर और महाराष्ट्र से फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
बॉक्स ऑफिस पर 'सिकंदर' की ओपनिंग कितनी होगी?ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार, फिल्म पहले ही दिन 50 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। शुरुआत में इसे 'एल2: एम्पुरान' और 'जाट' से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद थी, लेकिन 'एम्पुरान' की कमाई में आई अचानक गिरावट से 'सिकंदर' को फायदा हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सनी देओल की 'जाट' कितनी मजबूत साबित होती है या फिर ए.आर. मुरुगदास के निर्देशन में बनी 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर अकेले राज करेगी।
स्टार कास्ट और अहम किरदारफिल्म में सलमान खान लीड रोल में नजर आएंगे, जबकि सत्यराज नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सुनील शेट्टी और नवाब शाह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।