सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर फैंस में काफी क्रेज है। वे इस नई जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। इस बीच मेकर्स ने आज बुधवार (30 जुलाई) को फिल्म का मोशन पोस्टर और गाना रिलीज कर दिया। साथ ही यह भी बताया कि मूवी सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी। मैडॉक फिल्म्स, सिद्धार्थ और जान्हवी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। पोस्टर में सिद्धार्थ एक शर्ट, जींस और कंधे पर बैग के साथ नजर आ रहे हैं। जान्हवी एक पारंपरिक साड़ी में क्लासिकल डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। दोनों कलाकार एक-दूसरे के रास्ते से गुजरते हुए नजर आते हैं, जिससे यह एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी लगती है।
पोस्टर के अंत में लिखा है, “फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में 29 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।” इसके साथ यह भी बताया गया कि फिल्म का पहला गाना ‘परदेसीया’ रिलीज हो गया है। वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “दिनेश विजान लेकर आ रहे हैं इस साल की सबसे अच्छी लव स्टोरी परम सुंदरी। 29 अगस्त को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज की जाएगी।” गाने की बात करें तो इसकी शुरुआत जान्हवी-सिद्धार्थ की क्यूट नोंकझोंक से होती है। उनकी केमिस्ट्री कमाल लग रही है।
फेमस म्यूजिक डायरेक्टर सचिन-जिगर की जोड़ी ने इसे कंपोज किया है और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। मेकर्स ने गाने को शेयर करते हुए लिखा, “वो गाना जिसका आपको इंतजार था।” बता दें फिल्म एक उत्तर भारतीय लड़के (सिद्धार्थ) और एक दक्षिण भारतीय लड़की (जान्हवी) की लव स्टोरी पर केंद्रित है। फिल्म की शूटिंग केरल में हुई है। मेकर्स ने वैराइटी को बताया था कि यह फिल्म मणिरत्नम सर की ‘साथिया’ जैसी फिल्मों की तरह है। इसके डायरेक्टर तुषार जलोटा हैं।
सट्टेबाजी ऐप के प्रचार के सिलसिले में प्रकाश राज सहित 29 हस्तियों से होगी पूछताछमशहूर एक्टर प्रकाश राज से आज बुधवार (30 जुलाई) को ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के कथित प्रचार के सिलसिले में पूछताछ हुई। वे इसके लिए तेलंगाना के हैदराबाद में प्रर्वतन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे हैं। प्रकाश उन 29 हस्तियों में शामिल हैं, जिनका नाम साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज की गई एक FIR में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रकाश ‘जंगली रमी’ नामक एक गेमिंग ऐप से जुड़े थे। उन्होंने इसका साल 2016 में प्रमोशन किया था। प्रकाश यह पहले भी बता चुके हैं कि 2017 में यह एहसास होने के बाद कि ऐप का विज्ञापन सही नहीं, उन्होंने इससे हाथ पीछे खींच लिए थे और तब से किसी भी गेमिंग ऐप का प्रचार नहीं किया।
ED हस्तियों से जुड़े वित्तीय लेनदेन और डिजिटल ट्रेल्स की भी जांच कर रही है। ED ने अभिनेता विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मांचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला और टेलीविजन एंकर श्रीमुखी को भी तलब किया है। दग्गुबाती को 23 जुलाई को पेश होना था, लेकिन उन्होंने फिल्म प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए समय मांगा था। अब उन्हें 13 अगस्त को बुलाया गया है। विजय 6 अगस्त को पूछताछ में शामिल होंगे। पुलिस ने भारत न्याय संहिता की धारा 49 के साथ धारा 318(4) और 112, तेलंगाना राज्य गेमिंग अधिनियम की धारा 4 और IT अधिनियम की धारा 66-डी के तहत FIR दर्ज की है। ये सभी धोखाधड़ी गतिविधि और ऑनलाइन धोखे से संबंधित धाराएं हैं।