सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवी ‘शेरशाह’ का Teaser जारी, भर देगा देशभक्ति का जज्बा, जानें कब-कहां होगी रिलीज

अमेजन प्राइम वीडियो ने गुरुवार को फिल्म 'शेरशाह' के वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा की। यह मच अवेटेड वॉर ड्रामा कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) के जीवन से प्रेरित है, जिनका किरदार एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे हैं। विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस व काश एंटरटेनमेंट की संयुक्त रूप से निर्मित शेरशाह साल का सबसे बड़ा बॉलीवुड वॉर ड्रामा है। भारत और दुनियाभर के 240 देशों और क्षेत्रों के प्रशंसक 12 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को देख सकेंगे। फिल्म में सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। फिल्म वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध में बत्रा के अमूल्य बलिदान का सम्मान करती है।

सिद्धार्थ ने भी शेयर किया वीडियो

सिद्धार्थ ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के साथ एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा- हीरो अपनी कहानियों के माध्यम से जीते हैं। हम आपके कारगिल वॉर हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी लाकर गर्वित महसूस कर रहे हैं। यह फिल्म मेरे लिए एक लंबी जर्नी रही है और इस किरदार को प्ले करके मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। वीडियो में कारगिल वॉर की रियल फुटेज की कुछ झलक दिखाई है। बत्रा की कुछ क्लिप भी दिखाई गई है जिसमें वे बात करते नजर आ रहे हैं। उसके बाद एंट्री होती है सिद्धार्थ की जो बत्रा के रोल में नजर आने वाले हैं।

पहले 2 जुलाई को होने वाली थी रिलीज

सिद्धार्थ ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस को फिल्म से जुड़ी अनाउंसमेंट करने का संकेत दिया था। उन्होंने ट्वीट किया था, शेरशाह ने डेल्टा से कहा मेरी आंखें 150721 टारगेट पर हैं। तुम्हारे सिग्नल का इंतजार कर रहा हूं, ओवर। फिल्म में सिद्धार्थ-कियारा के साथ शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रनय पचौरी, हिमांश अशोक मल्होत्रा, निकितन धीर, अनिल चटर्जी, साहिल वैद और पवन चोपड़ा जैसे कई एक्टर्स अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। खास बात ये है कि सिद्धार्थ डबल रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म पहले 2 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना महामारी के चलते ऐसा संभव नहीं हुआ।