बॉलीवुड में ‘ईलू-ईलू गर्ल’ के रूप में मशहूर मनीषा कोइराला (53) 90 के दशक की बेहतरीन अदाकाराओं में शुमार की जाती हैं। मनीषा लंबे समय से चुनींदा फिल्मों में ही काम कर रही हैं। वह अब संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग की चमक बिखेरती नजर आएंगी। मनीषा जोर-शोर से इसके प्रमोशन में जुटी हैं। इसी दौरान जूम को दिए गए इंटरव्यू में बिजनेसमैन सम्राट दहल से हुए तलाक और कैंसर पर चुप्पी तोड़ी। मनीषा ने कई तरह के उतार-चढ़ाव देखे।
पहले उनका सम्राट दहल से तलाक हुआ और फिर कैंसर से वह काफी टूट गई थीं, लेकिन उन्होंने इन झटकों से संभलते हुए खुद को हमेशा मजबूत बनाए रखा। मनीषा ने कहा कि वो लोग लकी हैं जिन्हें लाइफ में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलते। वो लोग अपना जीवन शांति से जीते हैं और मैं लकी हूं कि मुझे कई चीजों का अनुभव हुआ। मैं बस यही उम्मीद कर सकती हूं कि जीवन के प्रति मेरा नजरिया कभी भी कड़वा ना हो।
मेरा काम ये है कि मैं क्या बदल सकती हूं और अपनी लाइफ को कैसे देखती हूं। तलाक के बाद मुझे एंग्जाइटी अटैक आते थे। मैं काफी इनसिक्योर हो जाती थी। मेरे पास वो सारी चीजें हैं जो हर किसी के पास होती हैं। मैं भी कई बार डिप्रेस और उदास महसूस करती हूं लेकिन मैं हमेशा खुद को मजबूत करने की कोशिश करती हूं और खुद से कहती हूं नहीं मनीषा उठो, ये वॉक का टाइम है।
मुझे लगता है कि एक बार जब आप इतना कुछ झेल लेते हैं, तो आपको यह भी एहसास होता है कि इसका एक और पक्ष भी है। आप खुद को उठा सकते हैं और चल सकते हैं। वे कहते हैं कि जीवन गिरने के बारे में नहीं है बल्कि गिरने के बाद खुद को संभालने और चलने के बारे में है।
मनीषा ने कहा, अगर मेरी किस्मत में लिखा है तो मुझे वह जरूर मिलेगा...इंटरव्यू के दौरान मनीषा से जब पूछा गया कि क्या वे दूसरी शादी करेंगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर मैं कहूं कि मैं झूठ नहीं बोलती तो मैं झूठ बोलूंगी। मुझे ऐसा महसूस होता है जैसे कि क्या मेरी जिंदगी में कोई लड़का सच में था। अगर मेरी जिंदगी में कोई पार्टनर होता, तो शायद उसे पाकर मुझे अच्छा महसूस होता। लेकिन मुझे बहुत ईमानदार होना होगा, और मैं उसके लिए इंतजार करके अपना समय बर्बाद नहीं करूंगी।
अगर मेरी किस्मत में लिखा है तो मुझे वह जरूर मिलेगा और अगर वह नहीं है, तो भी मेरे लिए ठीक है। मुझे लगता है, मैं पूरी जिंदगी जी रही हूं। उल्लेखनीय है कि मनीषा की शादी साल 2010 में बिजनेसमैन सम्राट दहल के साथ हुई थी। शादी ज्यादा नहीं चली और साल 2012 में ही उनका तलाक हो गया।
मनीषा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर तलाक की जानकारी दी थी। बता दें कि मनीषा ने साल 1991 में ‘सौदागर’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। मनीषा ने इसके बाद कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उनकी पिछली फिल्म साल 2023 में आई ‘शहजादा’ थी, जिसमें कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के मुख्य किरदार थे।