'बिग बॉस' विनर और 'कसौटी जिंदगी की' की अभिनेत्री श्वेता तिवारी बीते काफी दिनों से अपनी निजी लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने अपने सौतेले पिता अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) पर घरेलू उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में अभिनव कोहली को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। बाद में बताया गया कि अभिनव को जमानत दी गई थी।
पलक श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं। 1998 में श्वेता और राजा की शादी हुई थी उस दौरान श्वेता सिर्फ 19 साल की थीं। पलक इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही हैं लेकिन उन्होंने हाल ही में अपने चाहनेवालों के बीच एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है।
बता दे, पलक तिवारी की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है। खूबसूरत पलक आए दिन इंस्टाग्राम के जरिए अपने चाहनेवालों के बीच अपनी प्यारी तस्वीरों और वीडियो को पोस्ट करती रहती हैं।
वीडियो शेयर करते हुए पलक ने लिखा ''जब आपके पास तस्वीरें शेयर करने के लिए नहीं होती हैं तो वीडियो शेयर करना चाहिए।''पलक तिवारी के हैंडल से शेयर किए इस वीडियो में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। ऐसा लग रहा है कि वह अब खुद अपनी परेशानियों से उबरने की कोशिश कर रही हैं।