‘श्रीकृष्ण’ नीतीश भारद्वाज के जीवन में मची ‘महाभारत’, IAS पत्नी से प्रताड़ित हो पहुंचे पुलिस के पास, लगाए ये आरोप

मशहूर फिल्ममेकर बीआर चोपड़ा के सुपरहिट सीरियल ‘महाभारत’ में ‘श्रीकृष्ण’ का रोल निभाने वाले नीतीश भारद्वाज की जिंदगी में भी फिलहाल महाभारत मची हुई है। वे इन दिनों काफी परेशान हैं। नीतीश ने अपनी पत्नी पर पताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर पत्नी के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया है। नीतीश ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से मिलकर शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि नीतीश की शादी साल 2009 में IAS ऑफिसर स्मिता गाटे से हुई थी। उनके दो जुड़वां बेटियां दिव्यानी और शिवरंजनी हैं। नीतीश और स्मिता के बीच चीजें इस कदर बिगड़ गई थीं कि दोनों ने अपनी राहें अलग करने का फैसला लिया। हालांकि दोनों ने तलाक का ऐलान नहीं किया है। स्मिता मध्य प्रदेश कैडर की IAS अधिकारी हैं। वह फिलहाल राज्य मानव अधिकार आयोग में काम करती हैं।

नीतीश ने स्मिता पर आरोप लगाया है कि वह मुझे अपनी बेटियों से मिलने नहीं देतीं, जबकि इस संबंध में कोर्ट का आदेश भी है। मेरी दोनों बेटियां कहां हैं और किस हाल में हैं, इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता। मैं बार-बार पत्नी से पूछता हूं पर मुझे कोई जवाब नहीं दिया जाता है। मैं अपनी बेटियों से ना मिल सकूं इसलिए वो उनके स्कूल रोज-रोज बदलती रहती हैं। साथ ही स्मिता का बर्ताव भी दिल दुखा देने वाला है। कई कोशिशों के बावजूद रिश्ता संभल नहीं रहा और टूटने की कगार पर आ पहुंचा है।

नीतीश भारद्वाज और स्मिता दोनों अपने पहले पार्टनर से ले चुके हैं तलाक

नीतीश और स्मिता साल 2019 में तलाक की अर्जी लगा चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें डाइवोर्स नहीं मिला है। नीतीश की स्मिता के साथ ये दूसरी शादी थी। इससे पहले 27 दिसंबर 1991 को नीतीश ने मोनिषा पाटिल के साथ विवाह किया था। दोनों की शादी चंद सालों बाद ही विवादों में घिर गई थी। नीतीश ने मोनिषा से साल 2005 में तलाक ले लिया था।

इसके बाद नीतीश की जिंदगी में स्मिता आईं जिनका भी पहले पति से तलाक हो चुका था। दोनों की मुलाकात कुछ कॉमन फ्रेंड्स के जरिये हुई थी। बता दें कि 90 के दशक की शुरुआत में ‘महाभारत’ में श्रीकृष्ण बनकर नीतीश ने बड़ी पहचान हासिल की है।

आज भी उन्हें भगवान कृष्ण के किरदार के लिए याद किया जाता है। यहां तक कि लोग उन्हें ‘रामायण’ में ‘राम’ का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल की जैसे पूजते हैं। नीतीश ने और भी कई सीरियल और फिल्में की हैं। 60 वर्षीय नीतीश लोकसभा के पूर्व सदस्य भी रहे हैं।